
मेटा की कंपनी वाट्सएप ने अपनी नई निजता नीति के तहत अनजान लोग अब यूजर का ‘लास्ट सीन” और ‘आन लाइन स्टेटस” का ब्योरा नहीं देख पाएंगे।
कंपनी की एक रिपोर्ट के मुताबिक वाट्सएप में यह नया फीचर एंडरायड और आइओएस दोनों ही फोन के लिए हैं। एंडरायड और आइएएस फोन पर गूगल प्ले स्टोर के कुछ थर्ड पार्टी ऐप वाट्सएप के आनलाइन स्टेटस और लास्ट सीन को एक्सेस कर सकते हैं। वाट्सएप की जानकारियों को इन ऐप से सुरक्षित रखने के लिए अब कुछ नए सुरक्षा प्रविधान किए गए हैं। इससे अब वाट्सएप पर ऐसा कोई यूजर आपके इन दो स्टेट्स को देख ही नहीं पाएगा जिससे आप की कभी भी चैट नहीं हुई हो। इसके यूजर को सभी नई चैट के लिए डिफाल्ट सेटिंग में ‘डिस्अपीयरिंग मैसेज” का विकल्प चुनना होगा। अब वाट्सएप ‘डिस्अपीयरिंग मैसेज” में भी दो विकल्प देगा। इसमें संदेश गायब होने की प्रक्रिया केवल 24 घंटे के लिए होगी और एक अन्य विकल्प में यह प्रक्रिया 90 दिनों तक चलेगी। हालांकि इसके लिए मौजूदा सात दिनों का विकल्प भी पहले की ही तरह कायम रहेगा।










