
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने सोमवार को 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। परीक्षार्थी CBSE का परिणाम उसकी वेबसाइट के साथ आईवीआर टेलीफोन नंबर और मोबाइल ऐप पर नतीजे चेक कर सकते हैं। सीबीएसई नेशनल इंफ्रोमेटिक्स सेंटर (NIC), डिपार्टमेंट ऑफ इंफॉरमेशन टेक्नोलॉजी, कम्यूनिकेशन एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी भारत सरकार की टेक्निकल सपोर्ट के जरिए रिजल्ट दिखाता है।
CBSE के विद़यार्थी लंबे समय से परीक्षा की प्रतिक्षा कर रहे थे। वे अब cbse.nic.in, www.results.nic.in और www.cbseresults.nic.in पर नतीजे चेक कर सकेंगे। इसके अलावा स्कूलों को उनके स्टूडेंट्स के रजिस्टर्ड किए हुए ईमेल आईडी पर भी नतीजे भेजे जाएंगे।
सीबीएसई नतीजे आईवीआर यानी इंटरेक्टिव वाइज रिस्पॉन्स सिस्टम के माध्यम से भी उपलब्ध कराएगा। एनआईसी टेलीफोन नबंर रिजल्ट के दिन उपलब्ध कराता है, जिससे नतीजे चेक किए जा सकते हैं। पिछले साल तो लोकल सब्सक्राइबर ने दिल्ली के लिए अलग नंबर उपलब्ध कराया था। वहीं देश भर के सब्सक्राइबर के लिए अलग नंबर उपलब्ध कराया था।










