
रायपुर ग्रुप मुख्यालय द्वारा मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ निदेशालय की ओर से दिनांक 10 जुलाई से 15 जुलाई तक आयोजित इस’ ई बी एस बी’ सप्ताह का आज विधिवत समापन हुआ । इस 1 सप्ताह के शिविर में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ तथा पंजाब, हिमाचल हरियाणा एवं चंडीगढ़ निदेशालय के कैडेट्स के बीच में हुई। जिनमें मुख्य रूप से समूह गान, समूह नृत्य वाद विवाद एवं क्विज प्रतियोगिताएं थी। दोनों निदेशालय के 50-50 कैडेट्स ने इस शिविर में भाग लिया यह शिविर मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ का पहला शिविर है।
जो पूर्ण तरीके से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आयोजित हुआ, जिसके क्रियान्वयन की जिम्मेवारी 8 सीजी एनसीसी बटालियन के कमान अधिकारी को दी गई थी।आज समापन अवसर पर रायपुर ग्रुप के मुखिया ब्रिगेडियर जेएस भारद्वाज ने इस शिविर के पूर्णतह सफल रहने की बधाई,कमान अधिकारियो,स्टाफ एवम कैडेट को दी।उन्होंने कहा की कोविड-19 कि इस विषम परिस्थिति में राष्ट्रीय छात्र सेना के कैडेट्स को आपस में जोड़े रखने का सबसे अच्छा और उचित प्लेटफार्म था।