मनीषा रोपेटा पाकिस्तान की पहली हिंदू महिला पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) बन गई हैं। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में पुलिस उपाधीक्षक बनीं मनीषा की फिलहाल ट्रेनिंग चल रही है। उन्हें ल्यारी इलाके में तैनात किया जाएगा।
सिंध प्रांत के जैकोबाबाद के एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाली 26 वर्षीय मनीषा कहती हैं कि मैं नारी सशक्तीकरण अभियान का नेतृत्व करना चाहती हूं। मनीषा के पिता जैकोबाबाद में व्यापारी थे। जब वह 13 साल की थीं, तब उनका निधन हो गया, जिसके बाद उनकी मां अपने बच्चों को कराची ले आईं और उनका पालन-पोषण किया।
वह स्वीकार करती हैं कि सिंध पुलिस में एक वरिष्ठ पद पर होना आसान नहीं है। वह याद करती हैं कि उनके गृहनगर में लड़कियों के लिए उच्च शिक्षा प्राप्त करना एक सामान्य बात नहीं थी। मनीषा पुलिस की एक बेहतर छवि पेश करने में बड़ी भूमिका निभाने के लिए आशान्वित हैं।









