मनीष तिवारी और कार्ति चिदंबरम के बाद शशि थरूर ने भी कांग्रेस आलाकमान को दिखाए तेवर

मनीष तिवारी और कार्ति चिदंबरम के बाद शशि थरूर ने भी कांग्रेस आलाकमान को दिखाए तेवर

अखिल भारतीस राष्‍ट्रीय कांग्रेस जल्द ही अपना नया राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए चुनाव कराने की तैयारी कर रही है। मगर इस बीच एक-एक कर कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेताओं का बागी तेवर सामने आने लगा है। मनीष तिवारी और कार्ति चिदंबरम के बाद शशि थरूर ने भी आलाकमान को दिखाए तेवर हैं। थरूर ने इस चुनाव के लिए मतदाता सूची जारी करने की मांग रख दी है। इसके अलावा असम से सांसद प्रद्युत बोरदोलोई ने संगठन के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण (सीईए) के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री को पत्र लिखकर मतदाता सूची जारी करने की मांग की है।

 

 

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नागांव सांसद बोरदोलोई ने बताया, “हां, मैंने केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष को एक पत्र लिखा है जिसमें उनसे सभी आशंकाओं को दूर करने के लिए अनुरोध कियाथ है। राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके सो हो, यह सुनिश्चित करने के लिए मतदाता सूची को सार्वजनिक करने का अनुरोध किया है।”

 

 

शशि थरूर के बारे में कहा जाता है कि वे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए चुनाव लड़ने पर विचार कर रहे हैं। थरूर ने सार्वजनिक रूप से अपने जी-23 सहयोगी और सांसद मनीष तिवारी की इस मांग का समर्थन किया था कि पार्टी में 9,000 निर्वाचक मंडल बनाने वाले पीसीसी प्रतिनिधियों की सूची बनाई जाए। साथ ही पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए इसे सार्वजनिक किया।

 

मनीष तिवारी ने पूछा था कि जब तक रोल सार्वजनिक नहीं किए जाते हैं तो प्रक्रिया निष्पक्ष कैसे हो सकती है। सांसद कार्ति चिदंबरम और थरूर तिवारी की मांग के समर्थन में सामने आए थे। महत्‍वपूर्ण बात यह है कि कार्ति और बोरदोलोई जी 23 समूह के सदस्य नहीं हैं। बोरदोलोई ने मिस्त्री से राज्यों के हिसाब से मतदाता सूची को कांग्रेस की वेबसाइट पर अपलोड करने के लिए कहा था।

Read Also  राहुल को पहले भी मुश्किल में डाल चुके हैं उनके बोल

 

गौर हो कि  पांच साल पहले यानी 2017 में जब पार्टी अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुए थे तब निर्वाचक मंडल में 9,531 पीसीसी प्रतिनिधि शामिल थे। सीईए ने अभी तक इस बार मतदाताओं की सही संख्या का खुलासा नहीं किया है। 2017 में राहुल गांधी निर्विरोध कांग्रेस अध्यक्ष चुने गए। इस बार मुकाबला होने के संकेत मिल रहे हैं।

 

मनीष तिवारी ने चिंता जताते हुए मांग की थी कि पार्टी की वेबसाइट पर मतदाताओं के नाम और पते डाले जाएं। उन्होंने कहा कि अगर कोई नहीं जानता कि मतदाता कौन हैं, तो कोई लड़ने पर विचार कैसे कर सकता है।”  तिवारी का समर्थन करते हुए कार्ति ने कहा था कि हर चुनाव में एक अच्छी तरह से परिभाषित और स्पष्ट निर्वाचक मंडल की आवश्यकता होती है। इसके अलावा उन्होंने कहा था कि निर्वाचक मंडल के गठन की प्रक्रिया भी पारदर्शी होनी चाहिए।

 

शशि थरूर ने तिरुवनंतपुरम में संवाददाताओं से कहा था, “निश्चित रूप से मुझे लगता है कि यह महत्वपूर्ण है कि मतदाता सूची में पारदर्शिता रखनी चाहिए। अगर मनीष ने यही मांगा है तो मुझे यकीन है कि यह एक ऐसा सिद्धांत है जिससे हर कोई सहमत होगा। सभी को पता होना चाहिए कि कौन नामांकन कर सकता है और कौन मतदान कर सकता है। इसमें कुछ भी गलत नहीं है।”

Share The News




CLICK BELOW to get latest news on Whatsapp or Telegram.

 


मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर से छेड़छाड़, सीनियर डॉक्टर पर मामला दर्ज

By User 6 / October 7, 2025 / 0 Comments
कोरबा। जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक ट्रेनी डॉक्टर ने सीनियर डॉक्टर पर छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाया है। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है। पीड़िता का कहना है कि सीनियर...

भारत के पैरा एथलीट्स ने रचा नया इतिहास, वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में जीते 22 पदक

By User 6 / October 7, 2025 / 0 Comments
रायपुर, 6 अक्टूबर 2025। नई दिल्ली में आयोजित वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में भारत के पैरा-एथलीट्स ने अपने अदम्य साहस, कठिन परिश्रम और जज़्बे के बल पर एक नया इतिहास रच दिया है। भारतीय दल ने अब तक का...

छत्तीसगढ़ सरकार ने बेमेतरा को दी 140 करोड़ की विकास सौगात

By User 6 / October 10, 2025 / 0 Comments
रायपुर, 9 अक्टूबर 2025।मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज बेमेतरा जिले को कुल ₹140.96 करोड़ के 47 विकास कार्यों की सौगात दी। इनमें 27 कार्यों का भूमिपूजन और 20 कार्यों का लोकार्पण शामिल है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार चहुंमुखी...

रायपुर ग्रामीण भाजपा में नए पदाधिकारियों की घोषणा

By User 6 / October 10, 2025 / 0 Comments
रायपुर। रायपुर ग्रामीण जिला भाजपा के पदाधिकारियों की घोषणा कर दी गई है। अभनपुर के संतोष शुक्ला, और ललिता वर्मा महामंत्री बनाए गए हैं। जिला अध्यक्ष श्याम नारंग ने 29 पदाधिकारियों की सूची जारी की है। इनमें 5 उपाध्यक्ष हैं।

बीजापुर में नक्सली हिंसा की बर्बर तस्वीर: IED विस्फोट में मासूम आदिवासी बालक गंभीर रूप से घायल

By User 6 / October 10, 2025 / 0 Comments
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक बार फिर नक्सल हिंसा की बर्बर तस्वीर सामने आई है। थाना गंगालूर के ग्राम पीड़िया इलाके में नक्सलियों द्वारा बिछाए गए प्रेशर IED विस्फोट में एक मासूम आदिवासी बालक गंभीर रूप से घायल...

लूट की वारदात का पर्दाफाश: पंडरी पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक युवती और नाबालिग शामिल

By User 6 / October 10, 2025 / 0 Comments
रायपुर। राजधानी रायपुर के पंडरी थाना क्षेत्र में हुई लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने एक युवती और एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया है। घटना 7 अक्टूबर 2025 की रात...

पीएम मोदी ने किसानों को दी हजारों करोड़ की सौगात

By Rakesh Soni / October 11, 2025 / 0 Comments
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश के किसानों को बड़ी सौगात दी। प्रधानमंत्री ने कृषि क्षेत्र के लिए करीब 35,440 करोड़ रुपये की दो अहम योजनाओं की शुरुआत की। इसमें करीब 24 हजार करोड़ रुपये की 'धन धान्य कृषि...

Breaking of Cabinet: छत्तीसगढ़ में 15 नवम्बर से 3100 रुपये दर पर धान खरीदी शुरू

By Reporter 5 / October 10, 2025 / 0 Comments
रायपुर, 10 अक्टूबर 2025। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में किसानों के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। राज्य सरकार ने खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए धान...

जनजातीय नायकों की विरासत सहेजना सभी की साझा जिम्मेदारी — मुख्यमंत्री

By User 6 / October 9, 2025 / 0 Comments
रायपुर, 8 अक्टूबर 2025।मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि जनजातीय नायकों की गौरवशाली विरासत को सहेजना और उसे नई पीढ़ी तक पहुंचाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। वे आज रायपुर के सिविल लाइन स्थित कन्वेंशन हॉल में आयोजित...

टैक्स 75% तक कम होगा,जॉनी वॉकर समेत ये ब्रांड्स होंगे सस्ते, कम होगी स्कॉच व्हिस्की की भी कीमत

By Rakesh Soni / October 10, 2025 / 0 Comments
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर दो दिवसीय दौरे पर ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर भारत आए हैं। उन्होंने मुंबई में पीएम मोदी के साथ मुलाकात की। इस दौरान दोनों देशों के बीच कई व्यापार समझौते पर मुहर लगी है।बताया...