मुख्यमंत्री 6 अक्टूबर को गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को 8 करोड़ 13 लाख रूपए का करेंगे भुगतान

गोमूत्र से तैयार 22,528 लीटर ब्रम्हास्त्र और जीवामृत के विक्रय से 10.05 लाख की आय
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 6 अक्टूबर को मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से गोधन न्याय योजना के तहत पशुपालक ग्रामीणों, गौठानों से जुड़ी महिला समूहों और गौठान समितियों को 8 करोड़ 13 लाख रूपए की राशि आॅनलाइन जारी करेंगे, जिसमें 16 सितंबर से 30 सितंबर तक गौठानों में पशुपालक ग्रामीणों, किसानों, भूमिहीनों से क्रय किए गए 2.67 लाख क्विंटल गोबर के एवज में 5.34 करोड़ रूपए भुगतान, गौठान समितियों को 1.69 करोड़ और महिला समूहों को 1.11 करोड़ रूपए की लाभांश राशि शामिल हैं।

गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को 350.54 करोड़ का भुगतान
गोधन न्याय योजना के तहत राज्य में अब तक हितग्राहियों को 342 करोड 41 लाख रूपए का भुगतान किया जा चुका है, जिसमें 18 करोड़ रूपए की बोनस राशि भी शामिल है। 06 अक्टूबर को 8.13 करोड़ के भुगतान के बाद यह आंकड़ा 350 करोड़ 54 लाख रूपए हो जाएगा।गोधन न्याय योजना के तहत छत्तीसगढ़ राज्य के गौठानों में 2 रूपए किलो की दर से गोबर की खरीदी की जा रही है। गौठानों में 15 सितम्बर तक खरीदे गए 82.50 लाख क्विंटल गोबर के एवज में ग्रामीणों को 165 करोड़ रूपए का भुगतान भी किया जा चुका है। 06 अक्टूबर को गोबर विक्रेताओं को 5.34 करोड़ रूपए का भुगतान होने के बाद यह आंकड़ा बढ़कर 170.64 करोड़ रूपए हो जाएगा। गौठान समितियों एवं महिला स्व-सहायता समूहों को अब तक 159.41 करोड़ रूपए राशि की भुगतान किया जा चुका है। गौठान समितियों तथा स्व-सहायता समूह को 06 अक्टूबर को 2.79 करोड़ रूपए के भुगतान के बाद यह आंकड़ा बढ़कर 162.21 करोड़ रूपए हो जाएगा। स्वावलंबी गौठानों में स्वयं की राशि से 20.60 करोड़ रूपए का गोबर क्रय किया है।

Read Also  किसानों की विभिन्न समस्या को लेकर 8 सितंबर को भारतीय किसान संघ धरना प्रदर्शन करेगा

10.05 लाख रूपए का बिक चुका ब्रम्हास्त्र और जीवामृत
अभी शुरूआती दौर में राज्य के 77 गौठानों में 4 रूपए लीटर की दर से गोमूत्र की खरीदी की जा रही है। गौठानों में अब तक 53 हजार 231 लीटर क्रय किए गए गौमूत्र से 30,940 लीटर कीट नियंत्रक ब्रम्हास्त्र और वृद्धिवर्धक जीवामृत तैयार किया गया है, जिसमें से 22,528 लीटर ब्रम्हास्त्र और जीवमृत की बिक्री से 10.05 लाख रूपए की आय हुई है।
गोबर से 24 लाख कम्पोस्ट खाद का उत्पादन-समूहों को 81.84 करोड़ की आय
गौठानों में महिला समूहों द्वारा 18.38 लाख क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट तथा 5.35 लाख क्विंटल से अधिक सुपर कम्पोस्ट एवं 18,924 क्विंटल सुपर कम्पोस्ट प्लस खाद का निर्माण किया जा चुका है, जिसे सोसायटियों के माध्यम से क्रमश: 10 रूपए, 6 रूपए तथा 6.50 रूपए प्रतिकिलो की दर पर विक्रय किया जा रहा है। महिला समूह गोबर से खाद के अलावा गो-कास्ट, दीया, अगरबत्ती, मूर्तियां एवं अन्य सामग्री का निर्माण एवं विक्रय कर लाभ अर्जित कर रही हैं। गौठानों में महिला समूहों द्वारा इसके अलावा सब्जी एवं मशरूम का उत्पादन, मुर्गी, बकरी, मछली पालन एवं पशुपालन के साथ-साथ अन्य आय मूलक विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है, जिससे महिला समूहों को अब तक 81.84 करोड़ रूपए की आय हो चुकी हैं। राज्य में गौठानों से 11,187 महिला स्व-सहायता समूह सीधे जुड़े हैं, जिनकी सदस्य संख्या 83,874 है। गौठानों में क्रय गोबर से विद्युत उत्पादन की शुरूआत की जा चुकी है।

गोधन न्याय से 2.89 लाख ग्रामीण पशुपालक लाभान्वित
राज्य में गोधन के संरक्षण और संर्वधन के लिए गांवों में गौठानों का निर्माण तेजी से कराया जा रहा है। गौठानों में पशुधन देख-रेख, उपचार एवं चारे-पानी का नि:शुल्क बेहतर प्रबंध है। राज्य में अब तक 10,624 गांवों में गौठानों के निर्माण की स्वीकृति दी गई है, जिसमें से 8408 गौठान निर्मित एवं 1758 गौठान निमार्णाधीन है। गोधन न्याय योजना से 2 लाख 89 हजार से अधिक ग्रामीण, पशुपालक किसान लाभान्वित हो रहे हैं। गोबर बेचकर अतिरिक्त आय अर्जित करने वालों में 46 प्रतिशत महिलाएं है।**

Share The News




CLICK BELOW to get latest news on Whatsapp or Telegram.

 


रायपुर में माँ गंगा विप्र कल्याण संघ का हुआ दीपोत्सव एवं युवक–युवती परिचय सम्मेलन 

By Reporter 5 / November 4, 2025 / 0 Comments
रायपुर, 2 नवम्बर। माँ गंगा विप्र कल्याण संघ, जिला इकाई रायपुर द्वारा दीपोत्सव के अवसर पर विप्र परिवार मिलन एवं युवक–युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन विमतारा भवन, शांति नगर, रायपुर में हुआ। यह आयोजन सुबह 10 बजे से शाम 5...

नन्हें दिलों से दिल की बात करते दिखे प्रधानमंत्री नव रायपुर में

By User 6 / November 2, 2025 / 0 Comments
नवा रायपुर। सत्य साईं संजीवनी चाइल्ड हार्ट हॉस्पिटल में प्रधानमंत्री ने उन बच्चों से मुलाकात की जिनका हाल ही में हृदय रोग का सफल ऑपरेशन हुआ है। इस दौरान प्रधानमंत्री ने बच्चों से आत्मीय बातचीत की और उनके सपनों, इच्छाओं...

भारत ने महिला वनडे विश्वकप का खिताब जीता, फाइनल में द. अफ्रीका को 52 रन से हराया

By Rakesh Soni / November 3, 2025 / 0 Comments
भारत की महिला टीम इतिहास रच दिया है। टीम इंडिया ने महिला वनडे विश्व कप 2025 के फाइनल में द. अफ्रीका को 52 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में सात विकेट पर 298...

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल करेंगे लोकार्पण: छत्तीसगढ़ को मिलेगा अपना भव्य और आधुनिक विधानसभा भवन

By Rakesh Soni / October 31, 2025 / 0 Comments
रायपुर,। छत्तीसगढ़ के इतिहास में 1 नवम्बर का दिन एक नया अध्याय जोड़ने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राज्य की जनता को विधानसभा का नया भवन समर्पित करेंगे। वर्ष 2000 में राज्य गठन के बाद रायपुर के राजकुमार कॉलेज...

दुर्ग में 13वां कत्ल: भाई ने उजाड़ा बहन का सुहाग, सिलबट्टे से जीजा को मार डाला

By Rakesh Soni / November 2, 2025 / 0 Comments
जिले में लगातार चाकूबाजी और हत्या के मामले थामने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी कड़ी में दुर्ग के पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र के बोरसी में हत्या की वारदात सामने आई है। जहां मामूली बात पर जीजा-साले के बीच शुरू...

तेजस्वी का बड़ा एलान,महागठबंधन की सरकार बनी तो महिलाओं को देंगे 30000

By Rakesh Soni / November 4, 2025 / 0 Comments
पटना। महागठबंधन में मुख्यमंत्री चेहरा घोषित हुए तेजस्वी यादव ने मंगलवार सुबह फिर से बड़ा एलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो माई बहिन योजना के तहत एक साल की पूरी राशि यानी...

मनेन्द्रगढ़ में प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

By Rakesh Soni / November 2, 2025 / 0 Comments
मनेन्द्रगढ़। शहर के चैनपुर इलाके में स्थित एक प्लास्टिक फैक्ट्री में शनिवार देर रात भीषण आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया. आग की लपटों में प्लास्टिक...

छत्तीसगढ़ को मिला अपना नया विधानसभा भवन, 25 साल का इंतजार खत्म

By User 6 / November 2, 2025 / 0 Comments
रायपुर, 1 नवम्बर 2025। छत्तीसगढ़ के 25वें स्थापना दिवस पर राज्य को उसका बहुप्रतीक्षित और भव्य विधानसभा भवन मिल गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नवा रायपुर में नव निर्मित विधानसभा भवन का लोकार्पण कर राज्य को समर्पित किया। इस ऐतिहासिक...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में किया अनेक परियोजनाओं का लोकार्पण — राज्योत्सव के अवसर पर जनजातीय विरासत को दी नई पहचान

By User 6 / November 1, 2025 / 0 Comments
रायपुर, 1 नवम्बर 2025।छत्तीसगढ़ अपनी स्थापना की 25वीं वर्षगांठ आज “छत्तीसगढ़ रजत उत्सव” के रूप में पूरे हर्षोल्लास के साथ मना रहा है। इस ऐतिहासिक अवसर पर PM नरेंद्र मोदी राज्य की राजधानी नवा रायपुर पहुंचे और कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं...

वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन लोगों की मौत

By Rakesh Soni / October 30, 2025 / 0 Comments
कवर्धा. छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद वाहन चालक फरार हो गया. यह घटना पंडरिया थाना क्षेत्र के रहमान कापा गांव के पास की है. घटना...