रायपुर।राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित अविनाश एलिगेंस के निर्माणाधीन रेसिडेंशियल कॉम्प्लेक्स में बड़ा हादसा हो गया। सेंट्रिंग गिरने से 11 मजदूर दब गए। इनमें से 9 को रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा गया है, जबकि दो मजदूर अब भी सेंट्रिंग के नीचे फंसे हुए हैं।
घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। मौके पर कलेक्टर गौरव सिंह सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं। जानकारी के अनुसार तीन मंजिला रेसिडेंशियल कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य चल रहा था और छत ढलाई के दौरान यह हादसा हुआ।
प्रत्यक्षदर्शी मजदूरों के अनुसार, हादसा छत की ढलाई के समय हुआ। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि बाकी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास जारी है।