रायपुर – नगर निगम रायपुर के आयुक्त के निर्देश पर जनस्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दुकानों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में जोन 3 की टीम ने शंकर नगर स्थित साईं गुपचुप दुकान में गंदगी पाए जाने पर 7000 रुपये का जुर्माना लगाया। नगर निगम को मिली जनशिकायत के बाद जोन कमिश्नर जसदेव सिंह बाबरा और निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने निरीक्षण किया। जनशिकायत सही पाए जाने पर दुकान संचालक को भविष्य के लिए सख्त चेतावनी भी दी गई।










