
बिलासपुर जिले के रतनपुर पुलिस ने 17 भैंसों से भरे ट्रक को पकड़कर पशु तस्करी के बड़े मामले का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने उत्तरप्रदेश के लिए रवाना हो रहे ट्रक को पीछा कर रोका, जिसमें दो भैंस मृत और दो गंभीर हालत में मिली। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर मौजूद एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं वाहन चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार, 10 सितंबर की रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रायपुर-बिलासपुर राष्ट्रीय मार्ग से एक ट्रक बिना चारा-पानी दिए मवेशियों को ठूंसकर उत्तरप्रदेश के कत्लखाने की ओर ले जा रहा है। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने रतनपुर क्षेत्र में घेराबंदी कर ट्रक को रोका।