कांग्रेस के सीनियर नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम का कांग्रेस से तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया है। इससे सम्बंधित एक पत्र इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि इस पत्र को लेकर कांग्रेस से कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है। इंटरनेट मीडिया पर इस पत्र को कई लोगों द्वारा शेयर किया जा रहा है। गौर हो कि कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम अक्सर अपने बेबाक बयानों को लेकर जाने जाते हैं। वह पार्टी लाइन से हटकर बयान देते हैं। राम मंदिर के न्यौते के लेकर पार्टी के फैसले पर भी आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सवाल उठाए थे।
हाल ही में आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पीएम मोदी से भी मुलाकात की है। इस मुलाकात को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही थीं.।हालांकि पीएम मोदी और आचार्य प्रमोद कृष्णम की यह मुलाकात एक निमंत्रण को लेकर हुई थी। इस मुलाकात में आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पीएम मोदी को कल्कि धाम उत्सव में आने का निमंत्रण दिया था। वहीं, पीएम मोदी ने भी आचार्य प्रमोद कृष्णम के इस निमंत्रण को स्वीकार कर लिया था।
पीएम मोदी से हुई मुलाकात के फोटो आचार्य प्रमोद ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर भी शेयर किए थे। इस मुलाकात को लेकर उन्होंने लिखा- “19 फरवरी को आयोजित “श्री कल्कि धाम” के शिलान्यास समारोह में भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मेरे इस पवित्र “भाव” को स्वीकार करने के लिये माननीय प्रधानमंत्री का हार्दिक आभार एवं साधुवाद।” वहीं, पीएम मोदी ने यह निमंत्रण स्वीकार करते हुए लिखा-“आस्था और भक्ति से जुड़े इस पावन अवसर का हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। निमंत्रण के लिए आपका हृदय से आभार आचार्य प्रमोद कृष्णम।”