
रायपुर, 28 सितंबर 2024: तिल्दा ब्लॉक स्थित नवोदय कोचिंग केंद्र में अदाणी फाउंडेशन ने 300 से अधिक बच्चों को शुक्रवार को शिक्षण सामग्री वितरित की। इसका उद्देश्य छात्रों को निःशुल्क सामग्री देकर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा के लिए तैयार करना है। अब तक 62 बच्चे इस कोचिंग से जवाहर नवोदय विद्यालय, माना, रायपुर में प्रवेश पा चुके हैं।

अदाणी पावर लिमिटेड, रायखेड़ा संयंत्र परिसर में हुए इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्टेशन प्रमुख श्रीकांत वैद्य ने बच्चों को अभ्यास पुस्तकों और अन्य सामग्री का वितरण किया। इस अवसर पर कोचिंग के बच्चों, उनके अभिभावकों, संयंत्र के अधिकारी और सीएसआर टीम के सदस्य मौजूद रहे।
अदाणी फाउंडेशन द्वारा रायखेड़ा और आसपास के 12 गांवों के छात्रों की शिक्षा के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं, जिनमें निःशुल्क नवोदय कोचिंग का संचालन भी शामिल है।