
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण 10 मई को हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच होने वाला IPL 2025 का मैच रद्द कर दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने तत्काल प्रभाव से IPL 2025 को एक सप्ताह के लिए स्थगित करने का फैसला किया है, जिसके तहत सभी आगामी मैच टाल दिए गए हैं।
इस फैसले के बाद, SRH की मालकिन काव्या मारन ने प्रशंसकों के लिए बड़ा ऐलान किया। फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर घोषणा की कि 10 मई के मैच के टिकटों की पूरी राशि वापस की जाएगी। SRH ने अपने बयान में कहा, “वर्तमान परिस्थितियों के कारण IPL 2025 को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। टिकट रिफंड की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी, जिसकी जानकारी शीघ्र साझा की जाएगी।”
बीसीसीआई ने 9 मई को सभी फ्रेंचाइजी मालिकों के साथ आपात बैठक के बाद यह निर्णय लिया। SRH ने भारतीय सेना के प्रति समर्थन जताते हुए कहा, “हम अपने सैनिकों का सम्मान करते हैं और भारतीय सशस्त्र बलों के समर्पण को सलाम करते हैं। जय हिंद।”
SRH के लिए IPL 2025 का सफर निराशाजनक रहा। पैट कमिंस की कप्तानी में टीम ने 11 मैच खेले, जिनमें केवल 3 में जीत मिली, 7 में हार हुई और एक मैच बारिश के कारण रद्द रहा। 7 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर रहने वाली SRH प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। बचे हुए तीन मैचों का अब कोई खास महत्व नहीं है।