
रायपुर। बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते अब छत्तीसगढ़ में आने वाले हवाई यात्रियों को आरटी-पीसीआर जांच की निगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य हो गया है। यात्रा करने से पहले के 72 घंटे के भीतर की आरटी-पीसीआर जांच होनी चाहिए। राज्य में प्रवेश की अनुमति टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव होने पर ही प्रदान की जाएगी।
राज्य शासन ने सभी एयरलाइंस को निर्देशित किया कि छत्तीसगढ़ आने वाले यात्रियों को बोर्डिंग पास तभी जारी किया जाए जब आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट होने पर ही। वहीं यदि कोई यात्री निगेटिव रिपोर्ट के बिना छत्तीसगढ़ पहुंचता है, तो उसे एयरपोर्ट से बाहर नहीं आने दिया जाएगा।