
28 सितंबर 2021 को रायपुर छत्तीसगढ़ में अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद की विवाह प्रकोष्ठ संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस संगोष्ठी में वरिष्ठ प्रसारण अधिकारी पंडित श्यामधर उपाध्याय, प्रदेश संयोजक पंडित विनोद कुमार तिवारी, जिला संयोजक पंडित बनारसी लाल पांडे , अमरेश कुमार पाण्डेय रायपुर , चंद्रमणि पाण्डेय रायपुर उपाध्यक्ष, अनिल पाण्डेय रायपुर उपाध्यक्ष , अरविन्द दुबे रायपुर उपाध्यक्ष आदि ब्राम्हण बंधु उपस्थित हुए।
संगोष्ठी की कार्य योजना को लेकर हुई चर्चा
इस संगोष्ठी के अंतर्गत राज्य के 26 जिलों में परिषद के विस्तार पर चर्चा की गई एवं आगामी कार्य योजना बनाई गई।
इसके अतिरिक्त पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन , कैनोविट में छात्रों के रजिस्ट्रेशन, व्यापारिक इकाइयों का रजिस्ट्रेशन, परिषद की सदस्यता आदि पर विस्तार से बातचीत किया गया।
इस अवसर पर विवाह प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय प्रवक्ता पंडित रामकिशून भारद्वाज ने कहा कि “छत्तीसगढ़ की टीम बहुत ही उत्साहित टीम है ये समाज के लिए हमेशा समर्पित रहते हैं।”
थाने का किया गया घेराव
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता द्वारा ब्राह्मणों के खिलाफ गई की गई टिप्पणी के विरोध में सर्वप्रथम विवाह प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों द्वारा ब्राह्मणों को संगठित कर थाने का घेराव किया गया और FIR होने तक वहीं बैठे रहे। अगले दिन परिषद की मुख्य इकाई द्वारा ब्राह्मणों को संगठित कर विरोध प्रदर्शन किए गए।
संगोष्ठी द्वारा लिए गए निर्णय
इस संगोष्ठी में यह निर्णय लिया गया की हम सब एक हैं और एक साथ मिलकर कार्य करेंगे जिससे संगठन शक्ति और अधिक मजबूत होगी। इस संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य इकाइयों को संगठित कर परिषद का पूरे प्रदेश में विस्तार करना था।
इस संगोष्ठी के अंत में पंडित बनारसी लाल पांडे द्वारा सभी का आभार प्रदर्शन किया गया।