अभी जारी आदेश में IPS नेहा चंपावत को गृह विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है। नेहा चंपावत छत्तीसगढ़ की पहली महिला गृह सचिव होंगी। इस बाबत सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।
अभी छत्तीसगढ़ में IPS अरूणदेव गौतम गृह सचिव का जिम्मेदारी संभाल रहे हैं, उनके साथ-साथ नेहा चंपावत भी गृह विभाग में जिम्मेदारी संभालेगी। दरअसल अभी अरूणदेव गौतम के पास दो बड़े विभाग की जिम्मेदारी है, ऐसे में उनका बोझ हल्का करने के लिए नेहा चंपावत को ये जिम्मेदारी दी जा रही है।नेहा चंपावत 2004 बैच की IPS अफसर हैं। नेहा महासमुंद की एसपी रही है, वहीं सरगुजा रेंज की डीआईजी का जिम्मा भी वो संभाल चुकी है। अगस्त 2018 में नेहा को सरगुजा से वापस पीएचक्यू बुलाया गया था।
वहीं नए आदेश में प्रदीप गुप्ता आईपीएस 1995 बेच को आगामी आदेश तक संचालक लोक अभियोजन तथा संचालक,राज्य न्यायालिक विज्ञान प्रयोगशाला,छत्तीसगढ़ का अतिरिक्त प्रभार दियागया है।