रायपुर।डोंगरगढ़ की बमलेश्वरी मां के दर्शन के लिए पहुंचे लोगसोमवार को मंदिर के कपाट खुलने के बाद भी भक्तों की संख्या समान्य से कम रही। ढ़ाई माह बाद आज से डोंगरगढ़ स्थित मां बंलेश्वरी समेत पूरे प्रदेश के मंदिरों के द्वार भक्तों के लिए खोले गए। कोरोना के भय के कारण सामान्य दिनों से संख्या कम रही। पुजारियों की माने तो पहली बार ऐसा समय रहा जिसमें इतने दिन भक्तों के लिए मंदिर के दरवाजे बंद रहे।
डोंगरगढ़ मां बमलेश्वरी मंदिर के पंडित युवराज शार्म की कई पीढ़ी मंदिर में देवी की अराधना कर रही है। ऐसा समय उन्हेंने पहली बार देखा है जब महीनों तक भीक्तों का प्रवेश मना था, लेकिन पुजारी रोज मंदिर में देवी की पूजा करते थे। भीक्तों के बिना मंदिर सूना लगता था आज महीनो बाद लोगों ने देवी के दर्शन किए। आज मंदिर खुलने के साथ ही सोशल डिस्टेंस के साथ साथ मंदिर में सेनेटाइजर मशीन की भी व्यवस्था की गई था। डोंगेरगढ़ के प्रचीन मंदिर के अलावा राजधानी के महामाया मंदिर, आकाशवाणी काली मंदिर, राम मंदिर वीआपी रोड़, गणेशमंदिर बूढ़ातलाब, मच्छीतलाब हनुमान मंदिर में भी भक्त दर्शन करने पहुंचे।