
पार्कों में जाने से भी बचें बच्चे
पिछले कुछ दिनों में कोरोना ने बच्चों को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया है। ऐसे कई केस समाने आए है जिसमें कम उम्र के बच्चों में कोरोना पॉजिटीव पाया गया।

यही कारण है कि बच्चों के लिए ज्यादा एहतियात बरतनी होगी। सोमवार से सार्वजनिक पार्क भी खुल रहे हैं, जहां जाना भी बच्चों के लिए हानिकारक हो सकता है। डाक्टरों की माने तो अभी के माहौल में इंडोर गेम्स ही बच्चों के लिए सही विकल्प है। राजधानी के चाल्ड एक्सपर्ट की मानें तो बच्चों का बाहर जाना बेहद खतरनाक है, फिर चाहे वो गार्डन ही क्यों न हो।
गार्डन में हर तरह के और उम्र के लोग आना जाना करेंगे ऐसे में बच्चों का वहां जाना खतरे को न्योता देना है। इतना ही नहीं लंबे समय तक मास्क पहन कर व्यायाम करना, दौड़ने से भी बच्चों के फेफड़ों में परेशानी आ सकती है।
छाती व श्वास रोग विशेषज्ञ डाक्टर रोशन राठौर की माने तो बच्चों को लंबे समय तक मास्क पहनने के कई तरह की परेशानी हो सकती है। इस लिए जरूरी है कि बच्चे घर पर सुरक्षित रहें। लंबे समय तक मास्क पहनने और भाग दौड़ करने से सांस फूलती है। साथ ही आॅक्सीजन सही मात्रा में फेफड़े में न पहुंचने से इसके और भी गभीर भी हो सकती है। फिर चाहे वो स्कूल में लंबे समय तक बैठने की बात हो या पार्क में खेलने की।
वहीं शिशुरोग विरेशज्ञ की माने तो पार्क में हर तरह का ख़तरा है। झूले बैठक व्यवस्था,जिसे पूरे समय सेनेट्रेज कर पाना संभव नही है