डॉक्टर को भगवान का वो दूत है जो इंसान मौत के मुंह से बाहर निकलने की ताकत रखता है। कुछ ऐसा ही हुआ 17 वर्षीय सीमा (परिवर्तित नाम) के साथ। उसे ब्रेन ट्यूमर हो गया। यह एक असामान्य ट्यूमर था जिसे निकल पाना डाक्टरों के लिए भी कठिन था। वी केयर हॉस्पिटल में 20 घंटे की लगातार चलने वाली सर्जरी के बाद डॉ हर्षित मिश्रा ने सीमा को दूसरा जीवन दान दिया।
सीमा बिलासपुर की रहने वाली है। वहां के डॉक्टरों ने रायपुर रेफर कर दिया। चेकअप के बात पता चला कि उन्हें ब्रेन में ट्यूमर है। डॉ मिश्रा के अनुसार इस तरह के केस हजारों में एक निकलते हैं। यह ट्यूमर ब्रेन में था साथ ही कान और स्पाइन पर लगातार दबाव बना रहा था। मरीज की हालत इतनी गंभीर हो चुकि थी की उसका चलना भी अब मुुुश्किल हो चुका था। मेरे लिए बच्ची को सेफ रखते हुए ट्यूमर निकालना काफी चैलेंजिग था। सर्जरी के पहले काफी तैयारी भी की जिसके कारण सब अच्छी तरह संभीव हो गया। 20 घंटे लगातार हमने टीम के साथ आॅपरेशन किया। सुबह 8 बजे से शुरू होने वाला आॅपरेशन अगले दिन 4 बजे खत्म हुआ। इस बीच सीमा का परिवार भी बाहर कश्मकश में था। आखिरकार आपरेशन सफल रहा, जिसमें 6 सेंटीमीटर का ट्यूमर निकला। इसकी साइज काफी बड़ी थी यही कारण है कि समय भी सामान्य से ज्यादा लगा।
एक परिचय:
डॉ मिश्रा दिल्ली एम्स से न्यूरोसर्जन की पढ़ाई किए हैं। वे शुरू से छत्तीसगढ़ के लोगों को भी बेहतर चिकित्सा सुुविधा देना चालते थे यही कारण है कि वे वापस रायपुर आए। अब तक लगभग 500 अपरेशन कर चुके हैं, जिसमें ये अपरेशन उनके लिए चुनौतियों से भरा था। अब सीमा स्वस्थय है और जल्द ही उसकी छुट्टी भी होने वाली है।
डॉ हर्षित मिश्रा की पत्नी डॉ पूनम मिश्रा गाइनिकॉलजिस्ट हैं। एक ही प्रॉफेशन में होने के कारण एक दूसरे की परेशानी समझ आती है। इस ऑपरेशन के बारे में श्रीमती मिश्रा का कहना है कोविड काल में ऐसा केस आना भी अलग अनुभव था। डॉ साहब ने कई ऑपरेशन किए हैं पर इसे लेकर वो काफी तैयारी किए थे। जब सुबह निकले तो मुझे लगा कि 4,5 घंटे में आ जायेंगे। पर समय बढ़ता गया। सर्जरी के दौरान अंदर फोन भी नही लेजाना होता है। ऐसे हालात में बस घड़ी की सुई देखना और मन को तसल्ली देना ही एक चारा था। 6 घंटे होने के बाद हॉस्पिटल स्टाफ को मैं बार बार फ़ोन कर पूछ रही थी। ऐसा लग रहा था कि किसी तरह बस समय निकले और रिजल्ट अच्छा सुनाई दे। कोविड की वजह से चाहते तो डॉ. साहब इसे किसी दूसरे हॉस्पिटल रेफर कर सकते थे लेकिन पेशेंट की हालत देख कर मन इसकी इजाज़त नहीं दिया। श्रीमती मिश्रा का कहना है की वो रात मैं कभी नही भूल सकती, मुझे लग रहा था बिना कुछ खाये लगातार 20 घण्टे सर्जरी का स्ट्रेस झेलना और फिर घर गाड़ी ड्राइव करके आना भी मुश्किल होगा। लेकिन जब डॉ साहब घर आ कर बताए ऑपरेशन सक्सेसफुल रहा तब मुझे अच्छा लगा।
क्या है ब्रेन ट्यूमर
मस्तिष्क में कोशिकाओं में असामान्य रूप से बढ़ने पर जो गांठ बनती है उसे ही ब्रेन ट्यूमर कहते हैं। इसे गंभीरता से लेना चाहिए। इस दौरान सिर दर्द, उल्टी लगना, चक्कर आना, सिर भारी होना और घूमना जैसे लक्षण ज्यादा होते हैं।
भारत, सितम्बर 2024: आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने 'आईसीआईसीआई प्रू सिग्नेचर पेंशन' लॉन्च किया है। यह एक मार्केट लिंक्ड पेंशन प्रोडक्ट है, जो ग्राहकों को कम लागत और टैक्स बचत के साथ रिटायरमेंट फंड बनाने में मदद करता है। वित्तीय...
2 अक्टूबर को "पत्रकारिता संकल्प महासभा" में एकजुट होंगे सभी पत्रकार संगठन रायपुर। छत्तीसगढ़ में पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न और पत्रकारिता पर प्रहार के खिलाफ राजधानी रायपुर में 14 सितंबर को पत्रकार संगठनों की संयुक्त बैठक आयोजित की...
आंध्र प्रदेश सरकार ने एक महिला अभिनेत्री के चलते तीन आईपीएस अधिकारियों पर बड़ी कार्यवाही की है। सरकार ने तीन अलग-अलग आदेश जारी करते हुए आईपीएस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। निलंबित किए गए अधिकारियों में एक डीजी रैंक...
रायगढ़। नगर निगम के प्लेसमेंट सफाई सुपरवाइजर की अज्ञात कारण से मौत हो गई। घटना उस समय घटित हुई जब वह वार्ड नंबर 32 स्थित जगदेव स्कूल के पीछे नाली सफाई का काम करवा रहा था। पार्षद और अन्य मोहल्ले...
रायपुर। आंजनेय विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय फॉरेंसिक सप्ताह के तहत आयोजित साइबर सुरक्षा सेमिनार में विद्यार्थियों और विशेषज्ञों ने फॉरेंसिक विज्ञान की भूमिका पर प्रकाश डाला। साइबर सुरक्षा पर व्याख्यान देते हुए डॉ. विक्रांत सिंह ठाकुर ने "आइडेंटिटी थेफ्ट" के कारण...
बिहार के गया में खेत के बीच में रेल इंजन देखकर स्थानीय लोग हैरान रह गए। वजीरगंज स्टेशन और कोल्हना हॉल्ट के बीच रघुनाथपुर गांव में इंजन पटरी से उतर गया और खेत में जा गिरा। इस घटना में किसी...
जिला मुख्यालय से महज 3 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत झलमला में गणेश पंडाल के कार्यक्रम के दौरान तेज आवाज में बज रहे डीजे को बंद कराने पहुंची पुलिस और राजस्व विभाग की टीम पर सैकड़ों ग्रामीणों भड़क गए और...
गरियाबंद। गरियाबंद वन मंडल अन्तर्गत वन परिक्षेत्र धवलपुर वन परिक्षेत्र के जंगलो में राजस्थनी एवं गुजरात के भेड़ बकरियां ऊंट वनस्पत्ति जंगलो को लगातार नुकसान पहुंचा रहे हैं। पिछले एक पखवाड़े से जंगल में डेरा डाले हुए है जिसके लगातार...
राजिम में डीजे संचालकों का ने किया प्रदर्शन, प्रशासन के गाइड लाईन को लेकर संचालकों में नाराजगी हैं। प्रदर्शन के लिए डीजे संचालक राजिम और फिंगेश्वर थाना पहुँचे थे। वही डीजे संचालक प्रशासन की गाइड लाईन में राहत देने की...
भारत सरकार ने सिंधु जल संधि में संशोधन का अनुरोध किया है। इस संबंध में भारत ने पाकिस्तान को एक नोटिस भी भेजा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नोटिस में कहा गया है कि मौजूदा परिस्थितियों में सिंधु जल संधि...