डॉक्टर को भगवान का वो दूत है जो इंसान मौत के मुंह से बाहर निकलने की ताकत रखता है। कुछ ऐसा ही हुआ 17 वर्षीय सीमा (परिवर्तित नाम) के साथ। उसे ब्रेन ट्यूमर हो गया। यह एक असामान्य ट्यूमर था जिसे निकल पाना डाक्टरों के लिए भी कठिन था। वी केयर हॉस्पिटल में 20 घंटे की लगातार चलने वाली सर्जरी के बाद डॉ हर्षित मिश्रा ने सीमा को दूसरा जीवन दान दिया।
सीमा बिलासपुर की रहने वाली है। वहां के डॉक्टरों ने रायपुर रेफर कर दिया। चेकअप के बात पता चला कि उन्हें ब्रेन में ट्यूमर है। डॉ मिश्रा के अनुसार इस तरह के केस हजारों में एक निकलते हैं। यह ट्यूमर ब्रेन में था साथ ही कान और स्पाइन पर लगातार दबाव बना रहा था। मरीज की हालत इतनी गंभीर हो चुकि थी की उसका चलना भी अब मुुुश्किल हो चुका था। मेरे लिए बच्ची को सेफ रखते हुए ट्यूमर निकालना काफी चैलेंजिग था। सर्जरी के पहले काफी तैयारी भी की जिसके कारण सब अच्छी तरह संभीव हो गया। 20 घंटे लगातार हमने टीम के साथ आॅपरेशन किया। सुबह 8 बजे से शुरू होने वाला आॅपरेशन अगले दिन 4 बजे खत्म हुआ। इस बीच सीमा का परिवार भी बाहर कश्मकश में था। आखिरकार आपरेशन सफल रहा, जिसमें 6 सेंटीमीटर का ट्यूमर निकला। इसकी साइज काफी बड़ी थी यही कारण है कि समय भी सामान्य से ज्यादा लगा।
डॉ हर्षित मिश्रा, न्यूरोसर्जन
एक परिचय:
डॉ मिश्रा दिल्ली एम्स से न्यूरोसर्जन की पढ़ाई किए हैं। वे शुरू से छत्तीसगढ़ के लोगों को भी बेहतर चिकित्सा सुुविधा देना चालते थे यही कारण है कि वे वापस रायपुर आए। अब तक लगभग 500 अपरेशन कर चुके हैं, जिसमें ये अपरेशन उनके लिए चुनौतियों से भरा था। अब सीमा स्वस्थय है और जल्द ही उसकी छुट्टी भी होने वाली है।
डॉ हर्षित मिश्रा की पत्नी डॉ पूनम मिश्रा गाइनिकॉलजिस्ट हैं। एक ही प्रॉफेशन में होने के कारण एक दूसरे की परेशानी समझ आती है। इस ऑपरेशन के बारे में श्रीमती मिश्रा का कहना है कोविड काल में ऐसा केस आना भी अलग अनुभव था। डॉ साहब ने कई ऑपरेशन किए हैं पर इसे लेकर वो काफी तैयारी किए थे। जब सुबह निकले तो मुझे लगा कि 4,5 घंटे में आ जायेंगे। पर समय बढ़ता गया। सर्जरी के दौरान अंदर फोन भी नही लेजाना होता है। ऐसे हालात में बस घड़ी की सुई देखना और मन को तसल्ली देना ही एक चारा था। 6 घंटे होने के बाद हॉस्पिटल स्टाफ को मैं बार बार फ़ोन कर पूछ रही थी। ऐसा लग रहा था कि किसी तरह बस समय निकले और रिजल्ट अच्छा सुनाई दे। कोविड की वजह से चाहते तो डॉ. साहब इसे किसी दूसरे हॉस्पिटल रेफर कर सकते थे लेकिन पेशेंट की हालत देख कर मन इसकी इजाज़त नहीं दिया। श्रीमती मिश्रा का कहना है की वो रात मैं कभी नही भूल सकती, मुझे लग रहा था बिना कुछ खाये लगातार 20 घण्टे सर्जरी का स्ट्रेस झेलना और फिर घर गाड़ी ड्राइव करके आना भी मुश्किल होगा। लेकिन जब डॉ साहब घर आ कर बताए ऑपरेशन सक्सेसफुल रहा तब मुझे अच्छा लगा।
क्या है ब्रेन ट्यूमर
मस्तिष्क में कोशिकाओं में असामान्य रूप से बढ़ने पर जो गांठ बनती है उसे ही ब्रेन ट्यूमर कहते हैं। इसे गंभीरता से लेना चाहिए। इस दौरान सिर दर्द, उल्टी लगना, चक्कर आना, सिर भारी होना और घूमना जैसे लक्षण ज्यादा होते हैं।
रायपुर। स्टेट वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार 24 मार्च को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की। यूनियन के अध्यक्ष पीसी रथ, महासचिव विरेन्द्र शर्मा, संगठन सचिव सुधीर आज़ाद तम्बोली और कुणाल दत्त मिश्रा ने मुख्यमंत्री...
रायपुर, 22 मार्च। अर्पण कल्याण समिति द्वारा राजेन्द्रनगर में संचालित अर्पण दिव्यांग पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत मूक-बधिर बच्चों को मूर्ति निर्माण कला सिखाई गई। संचालनालय पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय द्वारा दस दिवसीय पुरातत्वीय प्लास्टर कास्ट प्रतिकृति प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन...
रायपुर- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों विशेषकर सिंधी समुदाय को चेट्रीचण्ड्र (चैतीचांद) की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं हैं। उन्होंने इस अवसर पर सभी नागरिकों के लिए सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि चेट्रीचण्ड्र...
रायपुर। राजधानी रायपुर में थाना प्रभारियों और सब इंस्पेक्टरों का ट्रांसफर किया गया है। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने 5 निरीक्षक और 5 सब इंस्पेक्टर का तबादला आदेश जारी किया है। अर्चना धुरंधर को सिविल लाइन का थाना प्रभारी बनाया गया...
केंद्र सरकार ने पान मसाला, सिगरेट और तंबाकू के अन्य उत्पादों पर जीएसटी कंपनसेशन सेस अधिकतम दर से लागू करने का फैसला किया गया है। यह अधिकतम सेस इन उत्पादों की खुदरा बिक्री मूल्य के आधार पर वसूला जाएगा। जीएसटी...
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत कई शहरों में एक बार फिर ईडी ने छापेमारी की है। राज्य के बड़े उद्योग समूह के ठिकानों पर ईडी की टीम ने छापेमारी की है। ईडी की यह कार्रवाई कोयला परिवहन घोटाले में...
इस साल के अंत में भारत में होने वाले वनडे विश्व कप के मैच 12 शहरों में होंगे। रिपोर्ट के अनुसार, विश्व कप की शुरुआत पांच अक्टूबर से होगी और फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम...
ऑटो मोबाइल्स व्यवसाय में होगी वृद्धि रायपुर | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राडा की मांग पर आवश्यक पहल करते हुए राजधानी रायपुर में आयोजित आटो एक्सपो-2023 में सभी प्रकार की वाहनों पर रोड टैक्स में 50 फीसदी की छूट की...
कहा हमें अब सिर्फ सरकार और कंपनी का चाहिए हस्तक्षेप साल्हि। उदयपुर तहसील में स्थित परसा ईस्ट और केते बासेन (पीईकेबी) कोयला खदान परियोजना के बंद होने की खबर से सरगुजा के जिला मुख्यालय सहित आस पास के ग्रामों के...
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने बीजिग के प्रस्ताव पर चर्चा की। मास्को में वार्ता के दौरान यूक्रेन में संघर्ष विराम पर बातचीत हुई। शी चिनफिंग ने कहा है कि चीन रूस के साथ अपने...