
पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पात्र किसानों को देने के लिए केंद्र सरकार ने देशव्यापी अभियान शुरू कर दिया है। इस अभियान के जरिए योजना का लाभ लेने से छुट गए लोगों के नामांकित किए जाएंगे। यह अभियान 5 जून से शुरू हो गया है और 20 जून तक चलेगा, ताकि वित्तीय मदद देने वाली इस केंद्रीय योजना का लाभ किसानों को मिल सके। इस योजना के तहत सालाना 6000 रुपये किसानों को दिए जाते हैं।
पीएम किसान योजना 24 फरवरी 2019 को किसानों को वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए शुरू किया गया था। इस योजना से किसानों को आर्थिक रूप से स्थिरता मिलती है और वे अपनी खेती और कृषि सक्रियता को बेहतर बनाने में सक्षम होते हैं। किसान सम्मान निधि के तहत केंद्र सरकार किसानों को सालाना 6,000 रुपये देती है. इसके तहत प्रति लाभार्थी किसान को 3 बार में 2-2 हजार रुपये करके खाते में भेजे जाते हैं।
पीएम किसान सम्मान निधि की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार योजना का लाभ देने के लिए सैचुरेशन कैंपेन शुरू हो गया है। ग्राम स्तरीय ये सैचुरेशन कैंपेन 20 जून 2024 तक चलेगा। किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जोड़ने की मुहिम चलाई जा रही है। कैंपेन के जरिए देश का हर पात्र किसान इस मुहिम से जुड़ सकता है और पीएम किसान योजना का लाभ ले सकता है। इसके अलावा इस अभियान के जरिए किसान अन्य जरूरी काम भी पूरे करवा सकेंगे हैं, जिसमें खाद-बीज की खरीदारी, फसलों का बीमा, ई-केवाईसी समेत कृषि उपकरणों की खरीदारी से जुड़े काम भी शामिल है।