
राजस्थान के अलवर जिले से पाकिस्तान पहुंची अंजू फिर भारत लौट आई है। अंजू जुलाई में भारत से पाकिस्तान पहुंची थी। अंजू के पाकिस्तान जाने की सूचना उनके पति तक को भी नहीं थी। मीडिया से जब उनके पति ने जानकारी जुटाने की कोशिश की तो उन्होंने यह बताया था कि अंजू यह कहकर घर से निकली थी कि वह जयपुर अपनी किसी दोस्त की शादी में जा रही है। उससे लगातार व्हाट्सएप कॉलिंग के जरिए बात कर रही थी।
अंजू के पति ने बताया था कि 23 जुलाई रविवार शाम 4 बजे के करीब भी उससे व्हाट्सएप कॉलिंग के जरिए बात हुई तो उसने बताया कि वह लाहौर में है और दो-तीन दिन में लौट आएगी। बाद में पता चला कि अंजू पाकिस्तान में अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह से मिलने गई थी। नसरुल्लाह खैबर पख्तूसनख्वाअ प्रांत का रहने वाला है। वहां अंजू ने इस्लाम कबूल करने के बाद पाकिस्तान में नसरुल्लाह से शादी कर ली और अपना नाम बदलकर फातिमा भी रख लिया। वह दोबारा अपने बच्चों से मिलने के लिए भारत पहुंची है।