
पंडित जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में रैगिंग के मामले में कड़ा कदम उठाते हुए एमबीबीएस सेकंड ईयर के 2023 बैच के पांच छात्रों को निलंबित कर दिया गया है। इनमें अंशु जोशी, अक्षत जायसवाल, विकास टंडन, गौरव चंद्र महाली और आयुष गुप्ता शामिल हैं। इन छात्रों को एक महीने तक कक्षाओं और क्लीनिक पोस्टिंग में भाग लेने पर रोक लगा दी गई है।
यह कार्रवाई कॉलेज की एंटी रैगिंग कमेटी की सुनवाई के बाद की गई है। कॉलेज के अधिष्ठाता कार्यालय की ओर से जारी पत्र में इन छात्रों के निलंबन की पुष्टि की गई है। इस कदम का उद्देश्य कॉलेज में एक अनुशासित और सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करना है, जिससे रैगिंग जैसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।