सोनम के पति आनंद आहूजा और अभिनेता अर्जुन कपूर के बीच साले-जीजू से ज्यादा भाई-भाई का रिश्ता है. दोनों के बीच रिश्तों की गर्माहट की मिसाल पहले भी सामने आ चुकी है. अर्जुन कपूर आनंद आहूजा के लिए पहले भी सुझाव देते रहे हैं. इस बार साले ने अपने जीजू के लिए हेयर स्टाइल सुझाया है.
लॉकडाउन में सैलून बंद होने के चलते आनंद अहूजा अपने बालों को लेकर काफी परेशान थे. उन्हें हेयर स्टाइल के लिए कुछ समझ नहीं आ रहा था. इसलिए उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस से इसके बारे में राय मांगी. इस पर उनके फैंस ने अलग-अलग हेयर स्टाइल रखने की सलाह दी. किसी ने कहा ‘मैन बन’ स्टाइल, किसी ने बताया ‘हेयर रोलर्स’ स्टाइल.
इसके बाद उनकी पत्नी सोनम ने अपनी प्रतिक्रिया दी, “मैं उनका बाल नहीं काट रही हूं.” अभी सुझाव और प्रतिक्रिया का दौर जारी ही था कि इस बीच साले कूद पड़े. अर्जुन कपूर ने अपने जीजू आनंद आहूजा के बचाव में एक अलग तरह का हेयर स्टाइल सुझाया.
जीजू ने साले के सुझाव पर सेल्फी किया पोस्ट
उन्होंने ‘स्लिक बैक साइड प्राइंग विंटेज ब्रिटिश’ हेयर स्टाइल अपनाने को कहा. साले के सुझाव पर जीजू ने देर करना ठीक नहीं समझा. उन्होंने साले के बताए हेयर स्टाइल के लुक की सेल्फी पोस्ट कर दी. दरअसल महामारी के दौर में स्टार का झुकाव अपने फैंस के प्रति कुछ ज्यादा ही दिखाई दे रहा है.
अपने निजी जिंदगी की छोटी से बड़ी गतिविधियों को उनसे साझा कर रहे हैं. आनंद आहूजा और सोनम कपूर की इंटरनेट पर सक्रियता तो जाहिर है. कई स्टार तो लाइव सेशन कर रहे हैं तो कुछ फैंस से रूबरू होकर उनके सवालों का जवाब दे रहे हैं.
भिलाई। नूपुर शर्मा के पैगंबर के खिलाफ विवादित टिप्पणी के बाद जयपुर में कन्हैय्या लाल की हत्या के बाद तालीबानी भिलाई भी पहुंच गई है। छत्तीसगढ़ में नूपुर शर्मा को सपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी का पहला...
गोधन न्याय योजना की वजह से मिली जीवनसंगिनी रायपुर। कुछ वर्ष पहले एक फिल्म आयी थी रब ने बना दी जोड़ी, लेकिन छत्तीसगढ़ में अब लोग कह रहे हैं गोधन ने बना दी जोड़ी। दरअसल कोरिया में एक युवक की...
एनआईए और एसआईटी की टीम आज करेगी पूछताछ उदयपुर। उदयपुर में जघन्य हत्या के बाद पूरे शहर में जगह-जगह पुलिस तैनात कर दी गई है। सात थाना क्षेत्रों में कफ्र्यू लगा दिया गया है। वहीं पूरे राजस्थान में 24 घंटे...
सरगुजा। सरगुजा में बुधवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक और कार की टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार कारोबारी दो भाइयों की मौत हो गई। जबकि 3 भाइयों की हालत गंभीर है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को...
कांकेर। 2 जुलाई को हिंदू संगठनों द्वारा प्रायोजित बंद कांकेर में पूर्णतया सफल दिखाई दिया। जहां बड़ी छोटी दुकानों के अलावा फुटपाथी दुकानें भी बंद की चपेट में रहीं। सवेरे से ही विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता दुकानें बंद करवाने निकल...
रायपुर। उदयपुर की घटना का व्यापक असर आज राजधानी समेत छत्तीसगढ़ में देखने को मिला। छत्तीसगढ़ में बंद का जबरदस्त समर्थन किया गया है। पूरे व्यवसायियों ने दुकानें बंद रखी। दुकानों में जड़ा ताला देखकर यह साफ हो गया है...
शिकायत मिलते ही पुलिस ने की कार्रवाई भिलाई। राजस्थान के उदयपुर में नूपुर शर्मा के समर्थन करने पर दर्जी को मौत के घाट उतारे जाने के बाद पूरे देश में हंगामा मचा हुआ है। इस बीच छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले...
कल्लाकुरिची। दुनिया में सब स्वार्थ पर टिका, बस बाप-बेटी का रिश्ता प्यार पर टिका। इन्हीं शब्दों को बयां कर रहा एक इमोशनल वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। वीडियो शादी का है, लेकिन इसे देखकर लोग भावुक हो...
किसी नवविवाहिता के पति की अल्प आयु में मृत्यु हो जाने के बाद उसे विधवा जिंदगी जीना मुहाल हो जाता है। घर, परिवार, गांव में भी उन्हें उपेक्षा की नजर से देखा जाता है। ऐसी परिस्थिति में सहानुभूति और अपनेपन...
केंद्र सरकार ने एक नोटिस जारी कर इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्मों को उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की निर्मम हत्या को उचित ठहराने, बढ़ावा देने और महिमामंडित करने वाली विषय सामग्री को इंटरनेट से तुरंत हटाने का निर्देश दिया है। उदयपुर...