
बलरामपुर-छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में रविवार रात बजरंग दल के जिला सह संयोजक सुजीत सोनी (25) और एक युवती की हत्या कर दी गई। आरोपियों ने युवक-युवती को इतना पीटा था कि दोनों की हड्डियां टूट गई हैं। गले को काटने की भी कोशिश की गई। पुलिस दुश्मनी, गौ तस्करी और प्रेम प्रसंग समेत सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। दरअसल, बलरामपुर थाना क्षेत्र के डुमरखी ढाबे से करीब 100 मीटर दूर जंगल में सोमवार सुबह सुजीत सोनी और बलरामपुर निवासी युवती किरण काशी (22) का शव पड़ा मिला। हत्या से गुस्साए व्यापारियों ने शहर बंद कर NH-343 पर 4 घंटे चक्काजाम किया। SDM और पुलिस अफसरों ने आश्वस्त किया है कि 72 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।पुलिस जांच में पता चला है कि सुजीत सोनी रात 12.30 बजे घर से निकला था। फोन पर उसकी किरण काशी से बात हुई थी। सुबह परिजनों ने उसके कमरे को बाहर से बंद देखा तो उसे कॉल किया। कॉल का कोई जवाब नहीं मिला। परिजन पुलिस के पास पहुंचे। मोबाइल लोकेशन के आधार पर परिजन डुमरखी ढाबे के पास पहुंचे, जहां उन्हें सुजीत सोनी व किरण काशी का शव मिला।