
उत्तर प्रदेश के मेरठ के कंकरखेड़ा निवासी एक युवती मोदीपुरम स्थित फ्यूचर अस्पताल में उपचाराधीन है। शुक्रवार शाम को बंदरों के हमले में वह छत से गिरकर घायल हो गई थी। जिस अस्पताल में युवती भर्ती है, वहां एक युवक फिल्मी स्टाइल में शनिवार को घुसा और जहर का इंजेक्शन लगा दिया।
युवती की हालत बिगड़ने पर पूछताछ हुई तो पता चला कि इंजेक्शन लगाने के बाद से स्थिति बिगड़ी है। इसके बाद छानबीन शुरू हुई तो अस्पताल प्रबंधन ने सीसीटीवी के आधार पर आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस बुलाकर उन्हें सौंप दिया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि युवती के पिता ने ही उसे युवती की हत्या के लिए हायर किया था। वजह क्या थी, यह जानने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने युवती के प्रापर्टी डीलर पिता को पकड़ लिया है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि कहीं बंदर के हमले की कहानी भी तो मनगढंत नहीं है।