
छत्तीसगढ़ के जैजैपुर क्षेत्र से शादी के 2 दिन बाद ही दुल्हन जेवर और पैसे लेकर भाग गई। वहीं उसका पति 11 महीने से न्याय के लिए भटक रहा है।– 2 जुलाई 2024 को जैजैपुर के कोटेतरा निवासी अशोक साहू की शादी बड़े ही धूमधाम से सारंगढ़-बिलाईगढ़ क्षेत्र की छाया साहू से हुई। पर यह खुशियाँ महज दो दिनों की मेहमान थीं। 4 जुलाई की रात, छाया अपने साथ नकदी, जेवर और कपड़े लेकर रहस्यमय ढंग से घर से गायब हो गईं।5 जुलाई को अशोक के परिजनों ने तत्काल जैजैपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई, लेकिन इसके बाद जो हुआ वह और भी चौंकाने वाला है। आरोप है कि 11 महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस ने न तो कोई ठोस जांच की, न ही आरोपी महिला या उसके प्रेमी पर कोई कार्रवाई। इतना ही नहीं, कुछ दिन पहले जब छाया साहू स्वयं अपने कथित प्रेमी के साथ थाने पहुंचीं, तो पुलिस ने उल्टे चुप्पी साध ली।