पुलिस से दादागिरी करना एक युवक को महंगी पड़ गई। एक शिकायत की जांच करने पहुंचे आरक्षक से अभद्र व्यवहार और गालियां देने वाले युवक पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। बताया जाता है कि कुंडीपुरा थाने में पैसे के लेनदेन पर शिकायत की जांच करने के लिए युवक को थाने बुलाया गया था मगर वह नहीं आया। इसके बाद जब डे अफसर द्वारा एक आरक्षक ब्रजेश को उस युवक को लेने के लिए भेजा गया तो उसने गाली गलौज शुरू कर दी और आरक्षक के साथ हाथापाई भी की। इस पर आरक्षक ने उसका वीडियो बना लिया। पुलिस अब युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
पुलिस के अनुसार, सुरेश यादव पातालेश्वर में डेली नीड्स की दुकान चलाता है। उसके खिलाफ कुंडीपुरा थाने में पैसे के लेनदेन पर शिकायत की गई थी। मामले जांच करने के दौरान पूछताछ के लिए युवक को थाने बुलाया गया था, मगर वह नहीं आया। इसके बाद जब आरक्षक ब्रजेश को सुरेश यादव को लेने के लिए भेजा गया तो उसने गाली-गलौज शुरू कर दी। साथ ही आरक्षक के साथ हाथापाई भी की। इस पर आरक्षक ने उसका वीडियो बना लिया। पुलिस अब आरक्षक की शिकायत और वीडियो के आधार पर युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।