
महंगों वाहनों के साथ वीआईपी और आमलोगों से अलग दिखने वाले नंबरों के शाैकीन भी कुछ लोग होते हैं । दुबई एक कार के नंबर की नीलामी 5.5 करोड़ दिरहम यानी 122 करोड़ 60 लाख रुपये में हुई है। यह नंबर है P 7 यानी सिर्फ एक अल्फाबेट और एक न्यूमेरिक डिजिट। इसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है। मगर आश्चर्य की बात यह है कि अभी तक इस नंबर के खरीदार की पहचान उजागर नहीं की गई है।
शनिवार रात की गई नीलामी में 1.5 करोड़ दिरहम से बोली की शुरुआत की गई। कुछ ही सेकेंड में बोली तीन करोड़ दिरहम के पार पहुंच गई। एक समय 3.5 करोड़ दिरहम पर जाकर कुछ देर के लिए बोली रुक गई। यह बोली टेलीग्राम ऐप के संस्थापक और मालिक फ्रेंच एमिराती कारोबारी पावेल वालेरिविच डुरोव ने लगाई थी। एक बार फिर तेजी से बढ़ती हुई बोली 5.5 करोड़ दिरहम पर पहुंच गई। यह बोली पैनल सात ने लगाई थी, जिसने अपनी पहचान गुप्त रखने की इच्छा जाहिर की है। प्रत्येक बोली पर भीड़ ने जमकर तालियां बजाईं।
इससे पहले 2008 में P 1 को 5.22 करोड़ दिरहम (116 करोड़ रुपए) में खरीदा गया था, जिसे दुबई के स्थानीय व्यवसायी सईद अब्दुल गफ्फार खौरी ने खरीदा था। यह इवेंट दुबई के सड़क एवं परिवहन प्राधिकरण और दूरसंचार कंपनियों ने कराया था।