स्मार्ट सिटी में केंद्र सरकार के पैसे का हो रहा दुुरुपयोग : राजेश मूणत

मेन्टेंस पर भी खर्च नहीं कर रही सरकार, जर्जर हो रहे भवन और सड़क

रायपुर। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेश मूणत ने स्मार्ट सिटी परियोजना की खस्ताहाल पर राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. शहर के शासकीय भवन, सड़को की जर्जर हालत पर भी चिंता व्यक्त की, उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिए मिले पैसे का खुला दुरुपयोग हो रहा है. सरकार की प्राथमिकता में अधोसंरचना विकास नहीं है.कांग्रेस की सरकार बनते ही पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के सारे प्रोजेक्ट अटक गए है. दो साल में कांग्रेस सरकार ने स्मार्ट सिटी के तहत कोई काम नहीं किया है, गली-मोहल्ले की नालियों में स्मार्ट सिटी का पैसा अपव्यय किया जा रहा है.

पूर्व मंत्री मूणत ने शनिवार को भाजपा कार्यालय ‘एकात्म परिसर’ में एक प्रेस कांफ्रेस को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी. मूणत ने खुला आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने स्मार्ट सिटी के तहत 1700 करोड़ के प्रोजेक्ट बनाए थे, जिसमें 800 करोड की स्वीकृति मिली है,उसमें से कांग्रेस सरकार ने केवल 237 करोड़ रुपए ही खर्च किए है. यह राशि भी वहां खर्च की गई जहां आवश्यकता नहीं है. तालाब और चौक का सौंदर्यीकरण स्मार्ट सिटी के पैसे से कराया जा रहा है. कांग्रेस सरकार ने 10 किमी की सड़क का टेंडर जारी किया, मगर यह नहीं बताया गया कि वह कौन सी सड़क है? उन्होंने कहा कि नाली -रोड का काम गली मोहल्ले में करवा रहे है, जो स्मार्ट सिटी की परिकल्पना से कोसों दूर है.उन्होंने सवाल किया कि यह पैसा गली- मोहल्ले में खर्च करने के लिए मिला है क्या?

मूणत ने बताया कि पूर्ववती भाजपा सरकार ने एक नया शहर बसाने नया रायपुर में स्मार्ट सिटी की परिकल्पना की थी. 60 किमी की परिधि में निर्माण की परिकल्पना की गई.2014 में मंत्रालय और इंद्रावती भवन शिफ्ट हो गए है, रेलवे ट्रैक बिछाने का काम शुरू किया, मगर इन दो सालों में यह काम भी इतनी धीमी गति से चल रहा है, 10प्रतिशत भी काम नहीं हुए. उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता में अधोसंचरना विकास नहीं है,प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जो पांच लाख मकान छत्तीसगढ़ को मिले थे,वह नया रायपुर के अंदर भी था, डेढ़ लाख की सब्सिडी केंद्र सरकार द्वारा लोगों को मिलनी थी, मगर वह नहीं मिली आखिर यह किसकी जिम्मेदारी है. मूणत ने स्मार्ट सिटी पैसे का अपव्यय पर चिंता जाहिर करते हुए भाजपा द्वारा लगातार विरोध करने की चेतावनी दी.

Read Also  अमर शहीद गेंदसिंह के बलिदान दिवस पर उन्हें किया नमन

स्मार्ट सिटी योजना में अब तक क्या हुआ

राजेश मूणत ने बताया कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत केंद्र और राज्य का अंश 50-50 प्रतिशत रहता है. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट एक कंपनी है,उस कंपनी का एक सीईओहोता है, मैनेजिंग डायरेक्टर होता है,वह कमिश्नर है.स्मार्टसिटीके तहत जितने भी प्रोजेक्ट है, वह बोर्ड आफ डायरेक्टर से पास होता है. बोर्ड आफ डायरेक्टर से पास होने के बाद राज्य शासन को भेजा जाता है, राज्य शासन फिर केंद्र सरकार को भेजती है. उसके बाद केंद्र सरकार प्रोजेक्ट को स्वीकृति देती है. पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में चाहे यूपीए की सरकार हो या एनडीए की कुल 1700 करोड़ का प्रस्ताव भेजा गया था. उसमें केंद्र सरकार ने स्वीकृति भी दी. मगर कांग्रेस सरकार ने केंद्र सरकार से संशोधन की अनुमति मांगी, केंद्र सरकार ने संशोधन की अनुमति भी दे दी. मगर उसके बाद भी सरकार कुछ नहीं कर पा रही.

400 करोड़ की बननी थी सड़के

राजेश मूणत ने बताया कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत पुराने रायपुर के भीतर 400 करोड़ रुपए की स्मार्ट रोड बनना था.मगर दो साल में एक रोड नहीं बना पाए है. इसी तरह बीआरटीएस बस के लिए तेलीबांधा में बनाए गए बस स्टॉप तोड़ दिया गया. बूढातालाब का लोकार्पण स्मार्ट किए, वहां जो सौंदर्यीकरण हुआ,वह स्मार्ट सिटीके पैसेसे हुआ. उन्होंने आरोपलगाया कि यह सरकार केवल फोटो लगाकर पुराने कामों को दिखाकर वाहवाही बस लूट रही है. नया बस स्टैंड बनकर तैयार है, दो साल से लोकार्पण कीराह देखरहा है. मूणत ने स्मार्ट सिटी के सभी कामों के आडिट और मूल्यांकन की मांग भी की.

Read Also  महादेव बुक बेटिंग केस में अभिनेता साहिल खान गिरफ्तार

मरम्मत तक नहीं हो रही

राजेश मूणत ने कहां कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने स्मार्ट सिटी की कल्पना की और नया रायपुर में एक नया नगर बसाया. जिसकी पूरे देश में चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि एक शहर बसाना आसान नहीं होता है. जिन कल्पनाओंके साथ नया रायपुर की स्थापना की गई थी,उसमें ठहराव आ गया है.सामान्य रूप से गार्डनिंग, सौंदर्यीकरण, हाउसिंग प्रोजेक्ट जैसे तमाम काम अटके पड़े है. मंत्रालय की बिल्डिंग की पोताई तक नहीं करवा पा रहे है. पपड़ी उखड रही है, उन्होंने बताया कि नया रायपुर के सड़क के किनारे वॉल का काम चलरहा है, जो घटिया स्तर की क्वालिटी की बनाईजा रही है,उसकी जरूरत ही नहीं था. मेन्टेंस केलिए बजट में प्रावधान रखते है, मगर मेन्टेंस के लिए पैसा नहीं देते है.केवल तनख्वाह बांटने के लिए कोई काम नहीं हो रहा है.

अधोसंचना विकास प्राथमिकता में नहीं

राजेश मूणत ने पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की नया रायपुर की परिकल्पना पर भी प्रकाश डाला.उन्होंने कहा कि 60 किमी की परिधि में पूरे देश में जितनी भी संस्थाएं है, उसके मुताबिक काम हुए.लॉ यूनिवर्सिटी से लेकर हाउसिंग प्रोजेक्ट, रेलवे टैक सभी शामिल किए गए. जिसकी पूरे देश में चर्चा हुई. मगर कांग्रेस सरकार में अधोसंरचना विकास प्राथमिकता में नहीं है. पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में जितने भी काम शुरू हुए, वह आज तक अधूरे है. अभी भी पूर्ण करने के लिए कांग्रेस सरकार कटिबद्ध नहीं है. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने जितना पैसा छत्तीसगढ़ को दिया है,उसका उपयोग तक नहीं कर पाई. यह दुखदपूर्ण स्थिति है. एक शहर की स्थापना के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने सब कुछ लगाया. पूरे देश में चर्चा हुई. मगर यह सरकार केवल फोटो छपवाना उचित समझती है. एक तरफ सरकार कहती है कि पैसा नहीं है, लेकिन पहले जहां तालाब का सौदंर्यीकरण हो चुका है, ढाई-ढाई फीट की वॉल बनी हुई थी, एक जैसे पत्थर के साथ स्टील की जाली लगी, इस कोने से उस कोने के साथ पारदर्शिता, उसे उखाड़कर सीमेंट की रेलिंग लगाई जा रही है. यह कैसे मेन्टेंस कार्य है.

Share The News




CLICK BELOW to get latest news on Whatsapp or Telegram.

 


नान घोटाले में रिटायर्ड IAS आलोक शुक्ला और अनिल टुटेजा को जमानत

By Reporter 1 / October 17, 2025 / 0 Comments
छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित नान घोटाले मामले में रिटायर्ड IAS आलोक शुक्ला और IAS अनिल टुटेजा को रायपुर की विशेष अदालत ने जमानत दे दी है। हालांकि, जमानत मिलने के बावजूद अनिल टुटेजा अभी जेल में रहेंगे, क्योंकि शराब घोटाले मामले...

मौसम का बदला मिजाज : रायपुर समेत कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना, बढ़ेगी ठंड

By User 6 / October 20, 2025 / 0 Comments
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून का सीजन अब समाप्ति की ओर है, लेकिन मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। राज्य के कई हिस्सों में सुबह-शाम कोहरा छा रहा है और गुलाबी ठंड का एहसास होने लगा है। मौसम...

दिवाली 2025: दक्षिणावर्ती शंख की पूजा से मिलता है अपार धन, जानें लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त और विधि

By User 6 / October 20, 2025 / 0 Comments
दिवाली की शुभकामनाएं! दीपावली का पर्व न केवल दीपों की जगमगाहट और आतिशबाजियों की चमक का उत्सव है, बल्कि यह धन, समृद्धि और सुख-शांति की कामना का प्रतीक भी है। इस दिन माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की...

स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस एमके1ए ने भरी पहली उड़ान

By Rakesh Soni / October 17, 2025 / 0 Comments
भारत के स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस एमके1ए ने आज अपनी पहली उड़ान भरी। हिंदुस्तान एयरोनोटिक्स लिमिटेड के नासिक स्थित एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग डिविजन में यह उड़ान हुई। भारत में लड़ाकू विमान निर्माण की दिशा में यह अहम पल है। इस ऐतिहासिक...

बाकरवाड़ी बनाने के 5 सीक्रेट टिप्स…जिससे बनेगी क्रिस्पी और टेस्टी, दिवाली पर मेहमानों को खिलाएं और पाएं तारीफ

By User 6 / October 17, 2025 / 0 Comments
दिवाली का त्योहार स्वादिष्ट पकवानों और खुशियों का प्रतीक है। इस मौके पर गुजिया, नमकीन और मठरी तो सभी बनाते हैं, लेकिन इस बार कुछ नया ट्राय करें। महाराष्ट्र की फेमस भाकरवाड़ी बनाकर मेहमानों को चौंकाएं। यह क्रिस्पी और मसालेदार...

‘नागिन 7’ का नया प्रोमो हुआ रिलीज

By Reporter 1 / October 19, 2025 / 0 Comments
टेलीविजन का चर्चित सुपरनैचुरल शो ‘नागिन’ इस दिवाली एक नए रूप में दर्शकों के सामने आ रहा है। एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस की यह हिट सीरीज अब अपने सातवें सीजन के साथ धमाका करने को तैयार है। मेकर्स ने...

छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम की नई अध्यक्ष बनीं मोना सेन

By Reporter 1 / October 18, 2025 / 0 Comments
छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध फिल्म और संगीत कलाकार मोना सेन को छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम की अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस संबंध में संस्कृति विभाग, महानदी भवन की ओर से आज आधिकारिक आदेश जारी किया गया। मोना सेन ने लंबे...

आज का राशिफल

By Reporter 1 / October 19, 2025 / 0 Comments
मेष राशि : आज का दिन आपके लिए व्यवसाय में नई-नई योजनाओं को बनाने के लिए रहेगा। वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा। आपको कोई जिम्मेदारी भरा काम सौंपा जाए, तो आप उसे समय रहते पूरा करने की कोशिश करें। विद्यार्थी परीक्षा...

गोवर्धन पूजा अवकाश संशोधित, अब इस तारीख को रहेगा अवकाश

By Reporter 1 / October 17, 2025 / 0 Comments
पहले 21 अक्टूबर 2025 को गोवर्धन पूजा के अवसर पर घोषित स्थानीय अवकाश को संशोधित कर दिया गया है। अब इस स्थान पर 10 दिसंबर 2025 को शहीद वीर नारायण सिंह बलिदान दिवस के रूप में स्थानीय अवकाश रहेगा। कलेक्टर...

आज का राशिफल

By Reporter 1 / October 17, 2025 / 0 Comments
मेष राशि : आज का दिन आपके लिए समस्याओं से भरा रहने वाला है। आपको एक के बाद एक समस्या रहने से आपका मन परेशान रहेगा, इसलिए आपको अपनी वाणी पर संयम रखना होगा। अपने कामों को भी थोड़ा धैर्य...