
रायपुर, 20 अप्रैल 2025। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की महत्वपूर्ण भूमिका है। राजधानी रायपुर के शहीद स्मारक ऑडिटोरियम में चैंबर के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होते हुए उन्होंने यह बात कही।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में व्यापार, व्यवसाय और उद्योग तेजी से विकास कर रहे हैं, जिससे छत्तीसगढ़ देश में जीएसटी कलेक्शन में अग्रणी बना है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प का उल्लेख करते हुए कहा कि इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा।
चैंबर से जुड़े 12 लाख व्यापारी, पहली बार सर्वसम्मति से चुनाव
मुख्यमंत्री ने बताया कि 62 साल से कार्यरत छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स से 12 लाख व्यापारी जुड़े हैं। पहली बार संगठन में सर्वसम्मति से चुनाव हुआ, जो इसकी एकता को दर्शाता है। नवनिर्वाचित अध्यक्ष सतीश थौरानी, महामंत्री अजय भसीन और कोषाध्यक्ष निकेश बरड़िया सहित अन्य पदाधिकारियों ने शपथ ली।
व्यापारियों को बड़ी राहत, सरकार ने लिए अहम फैसले
मुख्यमंत्री ने कहा कि छोटे व्यापारियों को प्राथमिकता दी जा रही है।
- ई-वे बिल की सीमा 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख रुपये की गई है।
-
पेट्रोल पर वैट 1 रुपये प्रति लीटर घटाया गया है।
-
10 साल पुराने 25 हजार रुपये तक के वैट मामलों को माफ किया गया, जिससे 40 हजार व्यापारी लाभान्वित हुए।
नई उद्योग नीति से 4.5 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव
मुख्यमंत्री साय ने बताया कि राज्य की नई औद्योगिक नीति से सकारात्मक माहौल बना है।
- अब तक साढ़े चार लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं।
-
नवा रायपुर में सेमीकंडक्टर प्लांट का भूमिपूजन हुआ है।
-
दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में इन्वेस्टर मीट को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली।
चैंबर से प्रचार-प्रसार में सहयोग की अपील
मुख्यमंत्री ने चैंबर पदाधिकारियों से आग्रह किया कि वे औद्योगिक नीति का प्रचार करें ताकि अधिक निवेश आ सके। उन्होंने सभी को बधाई भी दी।
विधानसभा अध्यक्ष और अन्य जनप्रतिनिधियों के विचार
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि किसानों की आय और बाजार में पूंजी प्रवाह से राज्य की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है।
- धान खरीदी 3100 रुपये प्रति क्विंटल
-
दो वर्षों का बोनस
-
बजट 6000 करोड़ से बढ़कर 1.60 लाख करोड़ तक पहुंचा
-
देश में सबसे अधिक ऑटोमोबाइल विक्रय छत्तीसगढ़ में
पूर्व सांसद रमेश बैस, सांसद बृजमोहन अग्रवाल और अन्य वक्ताओं ने भी राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना की। साथ ही व्यापारियों से सामाजिक सरोकार निभाने की अपील की।
समारोह में संत-महंत और बड़ी संख्या में नागरिक हुए शामिल
इस अवसर पर संत साईं उदय शदाणी, साईं लालदास, महंत मीरा देवी, जनप्रतिनिधि और निगम-मंडलों के अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।