
रायपुर।छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य लोक सेवा आयोग (CGPSC) के स्थायी अध्यक्ष पद पर बड़ा फैसला लिया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर 2002 बैच की सेवानिवृत्त IAS अधिकारी रीता शांडिल्य को नया स्थायी अध्यक्ष नियुक्त किया है।
रीता शांडिल्य इससे पहले आयोग की कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर जिम्मेदारी निभा रही थीं। सरकार ने अब उन्हें पूर्णकालिक अध्यक्ष बनाकर आयोग के कामकाज को और मजबूती देने का भरोसा जताया है।
शांडिल्य छत्तीसगढ़ प्रशासनिक सेवा की एक अनुभवी अधिकारी रही हैं। सेवा निवृत्ति के बाद उन्हें CGPSC में कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। अब स्थायी नियुक्ति मिलने के साथ उनसे आयोग की साख और पारदर्शिता को मजबूत करने की उम्मीद की जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक, यह नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब आयोग की कार्यप्रणाली और पारदर्शिता को लेकर कई सवाल उठ रहे थे। सरकार के इस फैसले को आयोग की विश्वसनीयता बहाल करने के प्रयास के तौर पर भी देखा जा रहा है।