छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले की गूंज राज्यसभा में भी सुनाई दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री का भी शराब घोटाले से संबंध रहा है। उस समय आम आदमी पार्टी ने मांग की थी कि ईडी और सीबीआई को लगा दो। मुख्यमंत्री को जेल में डाल दो। आज वही लोग जांच एजेंसियों को बदनाम कर रहे हैं, तब इनको ईडी बहुत प्यारा लगता था।
प्रधानमन्त्री के सुर में ताल मिलाते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार के कारनामे पूरे देश में गूंज रहे हैं। इसी का परिणाम है कि विधानसभा चुनाव में 5 वर्षों की सरकार को जनता ने सत्ता से अलग कर दिया। इसका असर लोकसभा में भी देखने को मिला। प्राकृतिक और खनिज संपदा को समेटे प्रदेश में विकास के असीम संभावना थी, लेकिन, कांग्रेस के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया।
शराब मामले में हमले का जवाब देते हुए कांग्रेस ने कहा कि कथित शराब घोटाला बीजेपी की साजिश थी। बीजेपी ने ही ईडी के लिए पाठकथा लिखी थी। सुप्रीम कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया था। बाद में ईडी, ईओडब्लू ने इस मामले में फिर से अपराध दर्ज किया था। उन्होंने कहा कि रमन सिंह के कार्यकाल के शराब घोटाले की जाँच होनी चाहिए। अभी भी शराब में घोटाले हो रहे हैं, उन पर जाँच होनी चाहिए।