
रायपुर, 7 अप्रैल 2025– मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज सीएम कैंप कार्यालय बगिया से मोबाइल कैंसर डिटेक्शन वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वैन जशपुर जिले में कैंसर संभावित मरीजों की जांच और परामर्श के लिए रवाना हुई है।
जशपुर जिला प्रशासन और बालको मेडिकल सेंटर, रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा 7 एवं 8 अप्रैल 2025 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुनकुरी में निःशुल्क रक्त एवं कैंसर रोग परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
इस विशेष शिविर का उद्देश्य कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की समय रहते पहचान कर प्रभावी और सुलभ इलाज उपलब्ध कराना है।
शिविर में जिन बीमारियों की जांच होगी:
- स्तन कैंसर
-
बच्चेदानी का कैंसर
-
मुंह का कैंसर
-
रक्त संबंधी कैंसर
-
अन्य रक्त विकार
इस स्वास्थ्य शिविर से ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को लाभ मिलेगा और उन्हें समय रहते बेहतर उपचार की दिशा में मार्गदर्शन प्राप्त होगा।