
रायपुर, 30 अप्रैल 2025।अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस (मई दिवस) के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेश के सभी श्रमवीरों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह दिन उन मेहनतकश हाथों को सम्मान देने का अवसर है, जो अपने परिश्रम और समर्पण से समाज और राष्ट्र के विकास की नींव रखते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रमिक समाज का अभिन्न हिस्सा हैं। उनके बिना कोई भी समावेशी विकास अधूरा है। राज्य सरकार लगातार श्रमिकों की सामाजिक और आर्थिक उन्नति के लिए कार्य कर रही है।
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मण्डल के माध्यम से श्रमिकों और उनके परिवारों के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं का लाभ सिर्फ श्रमिकों को ही नहीं, बल्कि उनके परिजनों को भी मिल रहा है, जिससे वे सम्मानजनक और समृद्ध जीवन जी सकें।
मुख्यमंत्री ने श्रमिकों के सुरक्षित, सुखद और उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए समाज के हर वर्ग से श्रम का सम्मान करने की अपील की।