रायपुर, 2 फरवरी 2025– बसंत पंचमी के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जशपुर जिले के दुलदुला तहसील स्थित ग्राम डेवाडेलंगी पहुंचे। उन्होंने मां शारदा धाम में स्थित सरस्वती मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर श्रद्धालुओं को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मां सरस्वती की कृपा सभी पर बनी रहे। उन्होंने वेदों का उल्लेख करते हुए कहा कि मानव योनि में जन्म लेना सौभाग्य की बात है और हमारे कर्म ऐसे होने चाहिए कि दुनिया हमें याद रखे।
इस धाम में शिक्षा के साथ खेलों को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री अखंड श्रीहरि कीर्तन और राम नाम जाप कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां आसपास के 48 गांवों के श्रद्धालु और 12 कीर्तन मंडलियां उपस्थित रहीं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह धार्मिक स्थल गिरमा नदी के किनारे स्थित है, जो छत्तीसगढ़ और झारखंड की संस्कृति को जोड़ती है। उन्होंने इस क्षेत्र को धार्मिक पर्यटन के रूप में विकसित करने की बात कही।