
रायपुर, 04 नवंबर 2024: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज अपने निवास पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का आत्मीय स्वागत किया। डॉ. यादव छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की 24वीं वर्षगांठ के अवसर पर राजधानी रायपुर में आयोजित तीन दिवसीय राज्योत्सव के मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री साय ने डॉ. यादव को शाल, श्रीफल और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। डॉ. यादव ने छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं दीं, वहीं मुख्यमंत्री साय ने भी मध्यप्रदेश राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी।