
रायपुर, 24 जून 202।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज देवों के अधिदेव भगवान शंकर की पावन नगरी काशी स्थित काशी विश्वनाथ धाम में विशेष पूजा-अर्चना की। उन्होंने प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और देश के कल्याण के लिए प्रार्थना की।
मुख्यमंत्री के इस आध्यात्मिक दौरे को लेकर श्रद्धालुओं में खास उत्साह देखने को मिला। उन्होंने मंदिर परिसर का निरीक्षण भी किया और धर्मनगरी काशी की व्यवस्थाओं की सराहना की।
इस मौके पर उनके साथ कई वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री के इस दौरे को धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक गौरव के प्रतीक के रूप में देखा जा रहा है।
उनके साथ पूजा में मंत्री केदार कश्यप, अमिताभ जैन मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव सुबोध सिंह थे।