मोदी सरकार द्वारा समान नागरिक संहिता लागू करने के किसी भी प्रयास की तमिलनाडु के मुख्यमंत्री सीएम एमके स्टालिन ने सख्त शब्दों में निंदा की है। उन्होंने समान संहिता के खिलाफ लॉ कमीशन को चिट्ठी भी लिखी है।
यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर जारी बहस के बीच तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने इस मुद्दे पर अपना रुख साफ किया है। स्टालिन ने इसका पुरजोर विरोध करते हुए लॉ कमीशन को पत्र भी लिखा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि समान संहिता लागू करने के किसी भी प्रयास को केंद्र की ओर से धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप के रूप में देखा जा सकता है. जो एक चिंताजनक बात है।
डीएमके चीफ स्टालिन ने कहा कि यूसीसी को लागू करने का कोई भी प्रयास आदिवासियों सहित अल्पसंख्यकों की धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान को खत्म करने की कोशिश है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने समान नागरिक संहिता का विरोध करने हुए विधि आयोग को पत्र लिखा है।
test