
सक्ती में राष्ट्रीय साधन सह प्राविण्य छात्रवृत्ति परीक्षा में चयनित 14 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर अमृत विकास तोपनो थे, जबकि अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी एनके चंद्रा की। सभी अतिथीयों ने मां सरस्वती और भारत माता के तैलचित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित कर प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कलेक्टर शिक्षा अधिकारी ने सभी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर जिला कलेक्टर ने कहा कि छात्र जीवन में अनुशासिट और चरित्रवान होना जरूरी है। मेधावी और प्रतिभावान बच्चों को प्रोत्साहित-उत्सावर्धन किया गया है। ऐसे कार्यक्रमों से छात्र-छात्राओं में प्रतिस्पर्धा भी उत्पन्न होती है और छात्र-छात्राएं बेहतर शिक्षा ग्रहण कर सकता है।
उन्होने कहा कि भविष्य में ऐसे बच्चे अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हैं। सभी बच्चों से कहना चाहूंगा कि गुरुजनों के द्वारा दिए जा रहे शिक्षा दीक्षा को ग्रहण करें और शिक्षकों के दिखाएं मार्ग पर चलकर आगे बढ़े। सम्मान समारोह में छात्र-छात्राओं के माता-पिता एवं शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।