पंजाब के धार्मिक शहर अमृतसर स्थित गुरु नानकदेव अस्पताल की पांचवी मंजिल से कूदकर एक कोरोना मरीज ने जान दे दी। मृतक की पहचान स्वर्ण सिंह (46) निवासी भिखीविंड तरनतारन के रूप में हुई है। कुछ दिन पहले ही स्वर्ण सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद से उसे यहां के अस्पताल में दाखिल किया गया था।
सोमवार सुबह उसने अस्पताल की पांचवी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा है। अस्पताल के कर्मियों और मरीजों का कहना है कि काफी परेशान और तनाव में दिख रहा था। वह कब अचानक पांचवीं मंजिल से कूदने पहुंचा यह किसी ने नहीं देखा। हालांकि अभी उसके आत्महत्या करने के कारण पता नहीं चल पाया है।
पुलिस के प्रारंभिक जांच में पता चला है कि स्वर्ण सिंह को कोरोना पॉजिटिव होने का पता चलने के बाद से ही तनाव में था। वह दो प्रकार से तनाव में था, पहला उसे खुद की मौत की आशंका थी और दूसरा उसे डर था कि उसके संपर्क में आकर पूरा परिवार इसकी चपेट में न आए जाए। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।