कोरोना वायरस के कहर बीच ही देश में शादियों का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी बीच एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक शादी समारोह में खाना बनाने वाला ही कोरोना पॉजिटिव निकल गया। खबर के मुताबिक यह पूरी घटना मध्य प्रदेश के छतरपुर की है, यहां ग्राम पंचायत बंधा में एक शादी समारोह में जो व्यक्ति खाना बनाने आया था, वह कोरोना पॉजिटिव था। इस बात की जानकारी किसी को नही थी। खाना बनाने वाला व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव है, इसकी सूचना एक स्थानीय व्यक्ति ने प्रशासन की टीम दी, इसके बाद हड़कंप मच गया।
मौके पर पहुंचे जिला पंचायत सीईओ के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम ने खाना बनाने वाले व्यक्ति को जिला अस्पताल भेजा और उसके संपर्क में आने वाले वर-वधू के रिश्तेदार सहित 86 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग शुरू की। बताया जा रहा है कि स्क्रीनिंग के बाद सभी को होम क्वारनटीन करते हुए पास के शासकीय स्कूल में रुकने की व्यवस्था की गई। इसी के साथ प्रशासन की पूरी टीम ने स्वयं व्यवस्था देखते हुए शादी को भी संपन्न कराया। साथ ही प्रशासन द्वारा वर-वधू सहित दो अन्य लोगों को 14 दिनों के लिए होम क्वारनटीन कर दिया। इसके अलावा जिस एरिया में शादी थी उसको कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया।