देशभर में कोरोनारोधी टीकाकरण की शुरुआत के साथ अब बड़ी कंपनियां ने अपने कर्मचारियों के लिए टीके की व्यवस्था करने में जुट गई हैं। ये कंपनियां बाजार में टीका उपलब्ध होते ही इनके खरीदने की तैयारी कर रही हैं। कई कंपनियों ने इसके लिए टीका बनाने वाली कंपनियों से सीधे संपर्क साधना भी शुरू कर दिया है। इस दौड में ड़ी स्टील निर्माता कंपनियों से लेकर ऑटोमोबाइल और कंज्यूमर गुड्स तक के क्षेत्र की दिग्गज कंपनियां शामिल हैं।
आइटीसी के कॉरपोरेट ह्यूमन रिसोर्सेज हेड अमिताभ मुखर्जी के मुताबिक आइटीसी निश्चित तौर पर कर्मचारियों का टीकाकरण कराना चाहेगी। हमने वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों से बात की है और बातचीत तेजी से आगे बढ़ रही है।” इसी तरह टाटा स्टील ने भी बाजार में टीका उपलब्ध होते ही कर्मचारियों के टीकाकरण की बात कही है। इस दौड़ में जिंदल स्टील, महिंद्रा ग्रुप, आर्सेलर मित्तल निप्पोन स्टील इंडिया और राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड जैसी कंपनियां भी शामिल हैं।
जिंदल स्टील के चीफ ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर पंकज लोचन ने कहा, ‘हम थोक आपूर्ति के लिए वैक्सीन निर्माता कंपनियों से संपर्क कर रहे हैं। फ्रंटलाइन वर्कर्स के टीकाकरण के बाद हम वैक्सीन पाने की कोशिश करेंगे।” कंपनी ने अपने यहां कर्मचारियों की श्रेणियां भी बना ली हैं। 50 साल से ज्यादा और कोरोना से संक्रमित हो चुके लोगों को पहले टीका दिया जा सकता है।