
सुकमा जिला के भेजी थाना क्षेत्र में कुत्ताचेरू गांव की महिला मड़कम भीमें के घर में घरेलू काम के दौरान अचानक आग लग गई। तेज हवा चलने की वजह से आग काफी तेजी से फैलने लगी। दरअसल, बस्तर के ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अपने घरों की छांव के लिए सूखे पत्तों का इस्तेमाल करते हैं। आग लगते ही इन्हीं पत्तों में तेजी से आग फ़ैलने लगी। इसके बाद मडकम भीमें का पूरा घर जलने लगा। इसकी जानकारी मिलते ही 207 कोबरा के जवानों ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मड़कम भीमें के घर पहुंच गैस एवं पानी से आग बुझाए।
मड़कम भीमें के पति का स्वर्गवास हो चुका है। घर में अचानक आग लगने से उसके समक्ष आसरा छिनने का खतरा मंडराने लगा। मड़कम भीमें घर को जलते देख बहुत दुखी थी, तभी सीआरपीएफ के जवानों देवदूत बनकर आए और आग पर काबू पाकर घर और अंदर पड़े घरेलू सामग्री को जलने से बचा लिया। आग में काबू पा लेने से आसपास के घरों में भी आग लगने से बचाया जा सका। इस प्रकार सीआरपीएफ नक्सली विरोधी अभियान के साथ ग्रामीणों के सुख-दुख में भी उनके साथी होते हैं। ग्रामीणों के साथ होने से जवानों के प्रति विश्वास बढ़ता है। मडकम भीमें अपने घर को आग से बचाने के लिए सीआरपीएफ के जवानों का धन्यवाद दिया।