चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चेन्नई के एम चिंदबरम स्टेडियम में धोनी की दीवानगी सिर चढ़कर बोल रही हैं। इस बीच, माही के आखिरी आईपीएल मैच को लेकर चर्चा हो रही हैं। इस कड़ी में सीएसके ने अपने एक्स पर एक ट्वीट शेयर किया और उसमें फैंस से खास अपील की हैं। ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा हैं, जिससे ये हिंट मिल रहा है कि शायद धोनी का आखिरी आईपीएल मैच हो सकता हैं।
दरअसल, सीएसके टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कुछ सालों पहले ये ख्वाहिश की थी कि वह अपने आईपीएल करियर का आखिरी मैच चेपॉक में खेलना चाहते हैं। अगर ऐसा नहीं करते तो फैंस के साथ ये अन्याय होगा। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चेपॉक में खेले जा रहे मैच के बीच सीएसके फ्रेंचाइजी ने एक्स पर एक ट्वीट किया है। सीएसके फ्रेंचाइजी ने अपने एक्स पर लिखा कि सभी सुपरफैंस से ये रिक्वेस्ट है कि वह मैच के बाद रुके रहे, क्योंकि कुछ स्पेशल आ रहा हैं। इस पोस्ट के बाद हर कोई ये कयास लगा रहा है कि धोनी अपना आखिरी आईपीएल मैच खेल रहे हैं। फैंस के दिलों की धड़कने तेज हो गई हैं। उम्मीद की जा रही है कि धोनी होम ग्राउंड में फैंस के सामने अपने संन्यास का एलान कर सकते हैं।