
राज्य स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर 01 अक्टूबर को समाज कल्याण विभाग द्वारा सूरजपुर के अग्रसेन स्टेडियम में सियान सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे, जबकि खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।

कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, आदिम जाति और अनुसूचित जाति मंत्री राम विचार नेताम, लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल समेत कई अन्य विधायक और सांसद विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।