भिलाई छावनी थाना क्षेत्र एक बीएमडब्ल्यू कार से सड़ांध और बदबू से लोगों ने जब कार के दरवाजे खुलवाए तो भीतर लाश देख सनसनी फैल गई। बिकने के लिए महीने भर से खड़ी इस कार के पास से लगातार बदबू उठने से कुछ लोगों ने कार विक्रेता को सूचना दी और उसने जब कार के दरवाजे खोले तो अंदर से एक युवक की सड़ी हुई लाश मिली। छावनी थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर लंबे समय से खड़ी कार का दरवाजा खराब होने से युवक अंदर कैसे गया यह सीसीटीवी में खंगाला जा रहा है।
आटो डीलर्स सेकंड हैंड चार पहिया वाहन बेचने खरीदने का काम करते हैं जिसके चलते दर्जन भर गाडियां यहां हमेशा खड़ी रहती है। आटो डीलर्स भी सीसीटीवी कैमरा लगे होने से वाहनों को महीनों यहां ग्राहक की तलाश में खड़े रखते है डेढ़ महीने से खड़ी है कार में मिली लाश की शिनाख्त नसीम बेग (45 वर्ष ) के रूप में हुई है उसके बड़े भाई अब्दुल बेग ने बताया कि माता पिता गांव में रहते हैं तथा बहनों के विवाह के बाद वो और नसीम ही टाटा लाईन कैम्प-1 में रहते हैं। नसीम को शराब की लत थी और वह वर्धमान मोटर और बसंत कार में मिली लाश की शिनाख्त नसीम बेग (45 वर्ष ) के रूप में हुई है उसके बड़े भाई अब्दुल बेग ने बताया कि माता पिता गांव में रहते हैं तथा बहनों के विवाह के बाद वो और नसीम ही टाटा लाईन कैम्प-1 में रहते हैं नसीम को शराब की लत थी और वह वर्धमान मोटर और बसंत टाकीज के ही आस-पास रात दिन रहा करता था वहीं कुछ काम कर अक्सर शराब पीता और घर नहीं आता था छावनी पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( शहर ) सुखनंदन राठौर ने बताया कि जीई रोड पर कार शोरूम के बाजू में पुरानी कार खरीदी-बिक्री का यार्ड बना हुआ है। उसमें खड़ी कार ( सीजी04 सीआई 0360 )की पीछे की सीट पर लाश मिली। बॉडी तीन से चार दिन पुरानी होने की वजह से बुधवार शाम उसमें से दुर्गंध आने लगी। इस पर आसपास ने अंदर जाकर देखा तो कार में डेड बॉडी पड़ी हुई थी। मौके पर पहुंची पुलिस को कार के पास से शराब की बोतल मिली।