रायपुर, 02 दिसंबर 2025:कर्मचारी हित में त्वरित कार्रवाई करते हुए छत्तीसगढ़ कोष एवं लेखा विभाग ने 27 पात्र कर्मचारियों को समयमान वेतनमान का लाभ प्रदान करने के आदेश जारी किए हैं। यह निर्णय वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी के निर्देश पर लिया गया है। विभाग के अनुसार सभी कर्मचारियों ने अपने पदों पर निर्धारित सेवा अवधि पूरी कर ली थी, जिनको अब इसका लाभ मिलेगा।
सूचना के अनुसार 20 वर्ष सेवा पूर्ण करने वाले 09 कर्मचारियों को द्वितीय समयमान तथा
30 वर्ष सेवा पूर्ण करने वाले 18 कर्मचारियों को तृतीय समयमान प्रदान किया गया है।
इस निर्णय से विभिन्न जिला कोषालयों और कोष लेखा एवं पेंशन कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों को लाभ मिलेगा, जिससे उनके आर्थिक और सेवा हितों को मजबूती मिलेगी।
विभाग के मुताबिक आगे भी पात्रता के अनुसार समयमान वेतनमान प्रदान करने की प्रक्रिया जारी रहेगी।









