
रायपुर, 21 जून 2025।अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कबीरधाम जिले के पीजी कॉलेज डोम कवर्धा में ‘‘योग संगम’’ और ‘‘हरित योग’’ थीम पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, जनप्रतिनिधि, जिले के गणमान्य नागरिक और स्कूली छात्र-छात्राओं ने सामूहिक रूप से योगाभ्यास किया।

कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि योग भारत की प्राचीन सांस्कृतिक परंपरा का अमूल्य उपहार है, जिसे पूरी दुनिया ने अपनाया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में योग को वैश्विक पहचान मिली है और आज भारत की इस परंपरा का गौरव बढ़ा है। उपमुख्यमंत्री ने सभी नागरिकों से स्वस्थ जीवनशैली के लिए योग को अपनाने की अपील की।
इस अवसर पर विभिन्न योग आसनों का अभ्यास किया गया और हरित योग के तहत पौधरोपण भी किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने सहभागिता कर योग के प्रति जागरूकता दिखाई।