
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में जेएसडब्ल्यू प्लांट के अंदर काम करते समय ट्रक की चपेट में आने से वहां डिप्टी मैनेजर के रूप में काम कर रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिसे आनन-फानन जिंदल अस्पताल लाया गया, इस दौरान प्रारंभिक जांच के दौरान ही डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।रायपुर निवासी रविन्द्र डनसेना, 45 साल बीते 8 साल से अधिक समय से नहरपाली में स्थित प्लांट में डिप्टी मैनेजर के रूप में काम करते आ रहा था। गुरुवार को वह सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे वाली शिफ्ट में काम करने प्लांट पर गया था। इस दौरान सुबह 7 बजे के आसपास प्लांट के अंदर ठेका कंपनी के तहत चलने वाले एक ट्रक की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे आनन-फानन जिंदल अस्पताल लाया गया, इस दौरान प्रारंभिक जांच के दौरान ही डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।