
रायपुर, 02 मई 2025:मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप आज नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) की 59वीं जनरल काउंसिल की बैठक में शामिल हुए।
यह बैठक केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की अध्यक्षता में हुई, जिसमें देशभर के शिक्षा क्षेत्र से जुड़े उच्चाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में शिक्षा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी, समावेशी और गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ।

इस महत्वपूर्ण बैठक में छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी भी उपस्थित रहे। उन्होंने राज्य की ओर से चल रही शैक्षणिक पहलों और आवश्यकताओं की जानकारी दी।
बैठक का उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर राज्यों और केंद्र सरकार के बीच समन्वय को मजबूत करना था।