
रायपुर, 25 सितंबर 2024. प्रधानमंत्री आवास योजना ने गरीब और बेघर परिवारों को पक्का घर देकर उनके सपनों को साकार किया है। कांकेर जिले के दसपुर गांव के द्वारिका रजक ने इस योजना की मदद से अपने परिवार के लिए नया मकान बनाया है। वह सरंगपाल में कपड़े प्रेस की दुकान चलाते हैं, उनकी पत्नी मजदूरी करती है, और बेटा राज मिस्त्री का काम करता है।

द्वारिका बताते हैं कि पहले उनका परिवार कच्चे मकान में रहता था, जहां बारिश में पानी टपकता और सीलन के साथ जहरीले जीव-जंतुओं का खतरा बना रहता था। अब, प्रधानमंत्री आवास योजना से मिले धन से उन्होंने एक नया, पक्का और सुरक्षित मकान बना लिया है। इस घर में उनका परिवार अब खुशी से रह रहा है। द्वारिका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस योजना ने न सिर्फ उन्हें घर दिया, बल्कि उनके परिवार में खुशियां भी लाई हैं।